ETV Bharat / state

हिमाचल में सत्ता परिवर्तन होना तय, कांग्रेस की बनेगी सरकार, युवाओं को मिलेगा रोजगार: सुधीर शर्मा

धर्मशाला सीट से कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है. उन्होंने कहा कि हिमाचल में सरकार बदलेगी और कांग्रेस सत्ता में आएगी. और क्या बोले सुधीर शर्मा जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर...(Sudhir Sharma Target BJP)

hp election 2022
hp election 2022
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 11:38 AM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. चुनाव प्रचार को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपनी ओर से पूरी ताकत झोंक दी है. एक ओर जहां दोनों राजनीतिक दलों की ओर से स्टार प्रचारकों की फौज चुनावी रण में उतार दी गई है वहीं, दूसरी ओर प्रत्याशी भी डोर टू डोर प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. (Sudhir Sharma Target BJP)

धर्मशाला सीट पर मुकाबला टक्कर का: प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला इस वक्त हॉट सीट बनी हुई है और यहां पर कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में होने से कड़ा मुकाबला होने के आसार जताए जा रहे हैं. हालांकि यहां पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही होगा, लेकिन भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में कूदे विपिन नेहरिया भाजपा और कांग्रेस के राजनीतिक समीकरण को बिगाड़ सकते हैं. कांग्रेस टिकट पर दूसरी बार चुनावी मैदान में उतरे पार्टी के कद्दावर नेता और एआईसीसी के सचिव और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा की स्थिति इस बार काफी मजबूत मानी जा रही है. सुधीर शर्मा ने जिस प्रकार कांग्रेस के बागियों को अपने पाले किया है, उससे कहीं ना कहीं कांग्रेस को राहत मिलती हुई नजर आ रही है. (hp election 2022)

वीडियो.

सुधीर शर्मा बोले- भाजपा की कोई उपलब्धि नहीं: राजनीतिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी किन मुद्दों के साथ चुनावी मैदान में उतरी है, इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा से विशेष बातचीत की. पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि इस बार मुख्य रूप से महंगाई, बेरोजगारी, रोजगार और ओपीएस, भ्रष्टाचार सहित अनेक मुद्दे हैं, जिन पर कांग्रेस चुनावी रण में लोगों के बीच जा रही है. उन्होंने कहा कि यह सभी मुद्दे ज्वलंत है और इस बार भारी बदलाव प्रदेश के अंदर देखने को मिलेगा. कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कहा कि पिछले 5 वर्षों से भाजपा की सरकार सत्ता में है लेकिन भाजपा सरकार के पास पिछले 5 वर्षों में ऐसी कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है जिसे वह गिना सके. (Himachal assembly election 2022)

भाजपा जानती है हिमाचल में होगा परिवर्तन: सुधीर शर्मा ने कहा कि कोरोना के समय में भी सरकार लोगों तक राहत पहुंचाने में नाकाम साबित हुई है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कई घोटाले विभागों के अंदर हुए और भाजपा ने आपदा में भी अवसर ढूंढे. सुधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा ने एक दर्जन विधायकों और मंत्रियों के टिकट काटे हैं और कुछ के टिकट बदल दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस समय बौखलाहट से भरे बयान भाजपा नेताओं के आ रहे हैं क्योंकि उन्हें यह आभास हो गया है कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने वाला है और कांग्रेस सरकार बनने जा रही है.

कांग्रेस की सरकार बनते ही CU को मिलेगा न्याय: भाजपा द्वारा कांग्रेस नेताओं के जेल और बेल के आरोपों को लेकर सुधीर शर्मा ने कहा कि यह अच्छी बात है कि भाजपा इसी भ्रम में रहे और जब चुनाव परिणाम सामने आएंगे तब भाजपा की आंखें खुल जाएंगी. धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर सुधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा शुरू से ही धर्मशाला में इसकी खिलाफत में रही है और वह इसके लिए जमीन भी उपलब्ध नहीं करवा पाई थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध करवाई और उसकी सभी औपचारिकताओं को पूरा करवाया गया. बावजूद इसके भाजपा पिछले 5 वर्षों में केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण नहीं करवा पाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ न्याय होगा और जल्द ही इसे धरातल पर उतारा जाएगा.

कांग्रेस ने करवाया धर्मशाला में विकास, भाजपा हुई नाकाम: कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कहा कि उन्होंने धर्मशाला को लेकर अपना दृष्टि पत्र जारी किया है और इसके माध्यम से उन्होंने धर्मशाला के विकास को लेकर अपना रोड मैप लोगों के समक्ष रखा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब पूर्व सरकार में मंत्री थे उस समय वह धर्मशाला के विकास के लिए अनेक योजनाएं लेकर आए थे जिन पर भाजपा सरकार एक भी पत्थर नहीं लगा पाई है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में बनने वाले आईटी पार्क से हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलना था, लेकिन भाजपा इसका काम शुरू करवाने में भी नाकाम साबित हुई है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला प्रदेश में ऐसा पहला चुनाव क्षेत्र था जहां पर उन्होंने कंक्रीट सड़कों का जाल बिछाया था.

कांग्रेस की सरकार बनते ही युवाओं को मिलेगा रोजगार: सुधीर शर्मा ने कहा कि वह कार्यकर्ताओं और धर्मशाला की जनता के विश्वास के दम पर चुनाव लड़ रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी पर कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में 50 से अधिक सीटें लेकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. कांग्रेस की ओर से दी जा रही गारंटी पर सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पहली ही कैबिनेट में 1 लाख लोगों को सरकारी क्षेत्र में रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह पद कोई नए नहीं हैं, बल्कि पहले से ही खाली चल रहे हैं. इसके लिए किसी भी प्रकार की धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जब पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सत्ता में आते थे तब उनके लिए कभी भी खजाना खाली नहीं होता था. लेकिन भाजपा बार- बार यही राग अलापती रहती है.

धर्मशाला में इस बार कुल 83,828 मतदाता: उन्होंने आम आदमी पार्टी को लेकर भी निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा मुफ्त की राजनीति लंबे समय तक नहीं चल पाएगी. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में एक भी बड़ा कार्य नहीं हुआ है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इस बार धर्मशाला की जनता उन्हें विधानसभा चुनकर भेजेगी. सुधीर शर्मा ने कहा कि उन्होंने पूर्व में भी धर्मशाला के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है और यदि जनता उन्हें फिर से मौका देती है तो आने वाले कार्यकाल में और बेहतर कार्य धर्मशाला के विकास के लिए की जाएंगे. धर्मशाला में इस बार कुल 83,828 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें से 41469 महिला व 42359 पुरुष मतदाता शामिल है. (Voters in Dharamshala)

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: 50 साल से कांग्रेस का सिपाही, फिर भी मुझ पर गिरी गाज: राजेंद्र जार

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए चुनाव प्रचार अपने अंतिम दौर में पहुंच चुका है. चुनाव प्रचार को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपनी ओर से पूरी ताकत झोंक दी है. एक ओर जहां दोनों राजनीतिक दलों की ओर से स्टार प्रचारकों की फौज चुनावी रण में उतार दी गई है वहीं, दूसरी ओर प्रत्याशी भी डोर टू डोर प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं. (Sudhir Sharma Target BJP)

धर्मशाला सीट पर मुकाबला टक्कर का: प्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला इस वक्त हॉट सीट बनी हुई है और यहां पर कांग्रेस, भाजपा, आम आदमी पार्टी और निर्दलीय प्रत्याशियों के चुनाव मैदान में होने से कड़ा मुकाबला होने के आसार जताए जा रहे हैं. हालांकि यहां पर मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच ही होगा, लेकिन भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव मैदान में कूदे विपिन नेहरिया भाजपा और कांग्रेस के राजनीतिक समीकरण को बिगाड़ सकते हैं. कांग्रेस टिकट पर दूसरी बार चुनावी मैदान में उतरे पार्टी के कद्दावर नेता और एआईसीसी के सचिव और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा की स्थिति इस बार काफी मजबूत मानी जा रही है. सुधीर शर्मा ने जिस प्रकार कांग्रेस के बागियों को अपने पाले किया है, उससे कहीं ना कहीं कांग्रेस को राहत मिलती हुई नजर आ रही है. (hp election 2022)

वीडियो.

सुधीर शर्मा बोले- भाजपा की कोई उपलब्धि नहीं: राजनीतिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी किन मुद्दों के साथ चुनावी मैदान में उतरी है, इसको लेकर ईटीवी भारत की टीम ने कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा से विशेष बातचीत की. पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि इस बार मुख्य रूप से महंगाई, बेरोजगारी, रोजगार और ओपीएस, भ्रष्टाचार सहित अनेक मुद्दे हैं, जिन पर कांग्रेस चुनावी रण में लोगों के बीच जा रही है. उन्होंने कहा कि यह सभी मुद्दे ज्वलंत है और इस बार भारी बदलाव प्रदेश के अंदर देखने को मिलेगा. कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कहा कि पिछले 5 वर्षों से भाजपा की सरकार सत्ता में है लेकिन भाजपा सरकार के पास पिछले 5 वर्षों में ऐसी कोई बड़ी उपलब्धि नहीं है जिसे वह गिना सके. (Himachal assembly election 2022)

भाजपा जानती है हिमाचल में होगा परिवर्तन: सुधीर शर्मा ने कहा कि कोरोना के समय में भी सरकार लोगों तक राहत पहुंचाने में नाकाम साबित हुई है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में कई घोटाले विभागों के अंदर हुए और भाजपा ने आपदा में भी अवसर ढूंढे. सुधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा ने एक दर्जन विधायकों और मंत्रियों के टिकट काटे हैं और कुछ के टिकट बदल दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि इस समय बौखलाहट से भरे बयान भाजपा नेताओं के आ रहे हैं क्योंकि उन्हें यह आभास हो गया है कि प्रदेश में सत्ता परिवर्तन होने वाला है और कांग्रेस सरकार बनने जा रही है.

कांग्रेस की सरकार बनते ही CU को मिलेगा न्याय: भाजपा द्वारा कांग्रेस नेताओं के जेल और बेल के आरोपों को लेकर सुधीर शर्मा ने कहा कि यह अच्छी बात है कि भाजपा इसी भ्रम में रहे और जब चुनाव परिणाम सामने आएंगे तब भाजपा की आंखें खुल जाएंगी. धर्मशाला में केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना को लेकर सुधीर शर्मा ने कहा कि भाजपा शुरू से ही धर्मशाला में इसकी खिलाफत में रही है और वह इसके लिए जमीन भी उपलब्ध नहीं करवा पाई थी, लेकिन कांग्रेस सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालय के लिए जमीन उपलब्ध करवाई और उसकी सभी औपचारिकताओं को पूरा करवाया गया. बावजूद इसके भाजपा पिछले 5 वर्षों में केंद्रीय विश्वविद्यालय का निर्माण नहीं करवा पाई है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर केंद्रीय विश्वविद्यालय के साथ न्याय होगा और जल्द ही इसे धरातल पर उतारा जाएगा.

कांग्रेस ने करवाया धर्मशाला में विकास, भाजपा हुई नाकाम: कांग्रेस प्रत्याशी सुधीर शर्मा ने कहा कि उन्होंने धर्मशाला को लेकर अपना दृष्टि पत्र जारी किया है और इसके माध्यम से उन्होंने धर्मशाला के विकास को लेकर अपना रोड मैप लोगों के समक्ष रखा है. उन्होंने आरोप लगाया कि जब पूर्व सरकार में मंत्री थे उस समय वह धर्मशाला के विकास के लिए अनेक योजनाएं लेकर आए थे जिन पर भाजपा सरकार एक भी पत्थर नहीं लगा पाई है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला में बनने वाले आईटी पार्क से हजारों बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलना था, लेकिन भाजपा इसका काम शुरू करवाने में भी नाकाम साबित हुई है. उन्होंने कहा कि धर्मशाला प्रदेश में ऐसा पहला चुनाव क्षेत्र था जहां पर उन्होंने कंक्रीट सड़कों का जाल बिछाया था.

कांग्रेस की सरकार बनते ही युवाओं को मिलेगा रोजगार: सुधीर शर्मा ने कहा कि वह कार्यकर्ताओं और धर्मशाला की जनता के विश्वास के दम पर चुनाव लड़ रहे हैं और भाजपा प्रत्याशी पर कोई भी टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश में 50 से अधिक सीटें लेकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी. कांग्रेस की ओर से दी जा रही गारंटी पर सुधीर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पहली ही कैबिनेट में 1 लाख लोगों को सरकारी क्षेत्र में रोजगार दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह पद कोई नए नहीं हैं, बल्कि पहले से ही खाली चल रहे हैं. इसके लिए किसी भी प्रकार की धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि जब पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह सत्ता में आते थे तब उनके लिए कभी भी खजाना खाली नहीं होता था. लेकिन भाजपा बार- बार यही राग अलापती रहती है.

धर्मशाला में इस बार कुल 83,828 मतदाता: उन्होंने आम आदमी पार्टी को लेकर भी निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी प्रदेश में एक भी सीट नहीं जीत पाएगी. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी द्वारा मुफ्त की राजनीति लंबे समय तक नहीं चल पाएगी. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि पिछले 5 वर्षों में धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में एक भी बड़ा कार्य नहीं हुआ है और उन्हें पूर्ण विश्वास है कि इस बार धर्मशाला की जनता उन्हें विधानसभा चुनकर भेजेगी. सुधीर शर्मा ने कहा कि उन्होंने पूर्व में भी धर्मशाला के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी है और यदि जनता उन्हें फिर से मौका देती है तो आने वाले कार्यकाल में और बेहतर कार्य धर्मशाला के विकास के लिए की जाएंगे. धर्मशाला में इस बार कुल 83,828 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिसमें से 41469 महिला व 42359 पुरुष मतदाता शामिल है. (Voters in Dharamshala)

ये भी पढ़ें: EXCLUSIVE: 50 साल से कांग्रेस का सिपाही, फिर भी मुझ पर गिरी गाज: राजेंद्र जार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.