ETV Bharat / state

स्कूलों में जल्द शुरू होगा कुलगीत, संस्कृत में भी जारी होंगे शिक्षा बोर्ड के दस्तावेज - हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड

शिक्षा बोर्ड की ओर से अब हर स्कूलों में सुबह की सभा में कुलगीत बजाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही हिमाचल के पर्यावरण और इस प्रदेश की खूबसूरती समेत यहां की सभ्यता और संस्कृति से ओतप्रोत कुछ प्रार्थनाएं भी शिक्षा बोर्ड ने तैयार की हैं, जिन्हें इस बार के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जरिए शिक्षा बोर्ड रिलीज करेगा.

हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड
हिमाचल प्रदेश शिक्षा बोर्ड
author img

By

Published : Nov 21, 2020, 8:53 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ अब सूबे के बच्चों को संस्कारी शिक्षा कैसे दी जाए, इस दिशा में भी शिक्षा बोर्ड ने एक कदम और आगे चाल चल दी है. शिक्षा बोर्ड की ओर से अब हर स्कूलों में सुबह की सभा में कुलगीत बजाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही हिमाचल के पर्यावरण और इस प्रदेश की खूबसूरती समेत यहां की सभ्यता और संस्कृति से ओतप्रोत कुछ प्रार्थनाएं भी शिक्षा बोर्ड ने तैयार की हैं, जिन्हें इस बार के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जरिए शिक्षा बोर्ड रिलीज करेगा.

इसके साथ शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने ये भी फैसला लिया है कि अब प्रदेश की दूसरी राजभाषा संस्कृत में भी शिक्षा बोर्ड के दस्तावेजों और पत्रों को निकाला जाए. बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी की मानें तो इससे पहले शिक्षा बोर्ड ही नहीं समूचे प्रदेश में सरकारी विभाग महज अंग्रेजी और हिंदी में ही अपने दस्तावेजों और पत्रों को निकाला करते थे. मगर अब शिक्षा बोर्ड एकमात्र ऐसा सरकारी संस्थान बन गया है, जो पहली मर्तबा तीनों भाषाओं में अपने पत्रों को निकालेगा, इसके साथ ही डॉ. सोनी ने कहा कि शिक्षा बोर्ड प्रदेश के बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए भरसक प्रयास कर रहा है.

वीडियो.

बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि अभी तक स्कूलों से संबंधित कोई कुलगीत नहीं था, जिस पर विचार किया गया कि स्कूलों से संबंधित कुलगीत बने. वर्तमान शिक्षा नीति, प्रदेश के सौंदर्य और इतिहास को लेकर कुलगीत का निर्माण किया जा रहा है, जो सभी स्कूलों में बजेगा. कुछ प्रार्थनाएं, पर्यावरण की रक्षा कैसे करें, पेड़ों का क्या महत्व है, सच बोलने की राह पर चलना चाहिए, हिमाचल वंदन मेरे हिमाचल, हिमाचल पर हमें गर्व है, इस पर भी एक प्रार्थना बनाई गई है.

सीएम जयराम ठाकुर जब प्रवास पर आएंगे और शिक्षा बोर्ड को कार्यक्रम मिलेगा तो उस समय कुलगीत व प्रार्थना को रिलीज किया जाएगा. संस्कृत को दूसरी राजभाषा घोषित किया गया है, ऐसे में तीन भाषाओं में न्यूज लेटर बनाने वाला पहला संस्थान, स्कूल शिक्षा बोर्ड बना है। पहला निकाल दिया है, दूसरा न्यूज लेटर बोर्ड निकालने वाला है.

पढ़ें: कांग्रेस पूछती थी...कीथी आ एम्स...अब बोलती होगी बंद: नड्डा

पढ़ें: तिब्बती समुदाय के लोगों ने चीनी सीमा पर निकाली रैली, फ्री तिब्बत की रखी मांग

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के साथ-साथ अब सूबे के बच्चों को संस्कारी शिक्षा कैसे दी जाए, इस दिशा में भी शिक्षा बोर्ड ने एक कदम और आगे चाल चल दी है. शिक्षा बोर्ड की ओर से अब हर स्कूलों में सुबह की सभा में कुलगीत बजाने का फैसला लिया है. इसके साथ ही हिमाचल के पर्यावरण और इस प्रदेश की खूबसूरती समेत यहां की सभ्यता और संस्कृति से ओतप्रोत कुछ प्रार्थनाएं भी शिक्षा बोर्ड ने तैयार की हैं, जिन्हें इस बार के शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के जरिए शिक्षा बोर्ड रिलीज करेगा.

इसके साथ शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने ये भी फैसला लिया है कि अब प्रदेश की दूसरी राजभाषा संस्कृत में भी शिक्षा बोर्ड के दस्तावेजों और पत्रों को निकाला जाए. बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी की मानें तो इससे पहले शिक्षा बोर्ड ही नहीं समूचे प्रदेश में सरकारी विभाग महज अंग्रेजी और हिंदी में ही अपने दस्तावेजों और पत्रों को निकाला करते थे. मगर अब शिक्षा बोर्ड एकमात्र ऐसा सरकारी संस्थान बन गया है, जो पहली मर्तबा तीनों भाषाओं में अपने पत्रों को निकालेगा, इसके साथ ही डॉ. सोनी ने कहा कि शिक्षा बोर्ड प्रदेश के बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए भरसक प्रयास कर रहा है.

वीडियो.

बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि अभी तक स्कूलों से संबंधित कोई कुलगीत नहीं था, जिस पर विचार किया गया कि स्कूलों से संबंधित कुलगीत बने. वर्तमान शिक्षा नीति, प्रदेश के सौंदर्य और इतिहास को लेकर कुलगीत का निर्माण किया जा रहा है, जो सभी स्कूलों में बजेगा. कुछ प्रार्थनाएं, पर्यावरण की रक्षा कैसे करें, पेड़ों का क्या महत्व है, सच बोलने की राह पर चलना चाहिए, हिमाचल वंदन मेरे हिमाचल, हिमाचल पर हमें गर्व है, इस पर भी एक प्रार्थना बनाई गई है.

सीएम जयराम ठाकुर जब प्रवास पर आएंगे और शिक्षा बोर्ड को कार्यक्रम मिलेगा तो उस समय कुलगीत व प्रार्थना को रिलीज किया जाएगा. संस्कृत को दूसरी राजभाषा घोषित किया गया है, ऐसे में तीन भाषाओं में न्यूज लेटर बनाने वाला पहला संस्थान, स्कूल शिक्षा बोर्ड बना है। पहला निकाल दिया है, दूसरा न्यूज लेटर बोर्ड निकालने वाला है.

पढ़ें: कांग्रेस पूछती थी...कीथी आ एम्स...अब बोलती होगी बंद: नड्डा

पढ़ें: तिब्बती समुदाय के लोगों ने चीनी सीमा पर निकाली रैली, फ्री तिब्बत की रखी मांग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.