पालमपुर: कोविड-19 की इस महामारी में कर्फ्यू और लॉकडाउन के दौरान पालमपुर प्रशासन द्वारा घरद्वार दवाई पहुंचाने का कार्य लोगों के लिए रामबाण साबित हो रहा है. जरूरतमंद लोगों को दवाई घरद्वार उपलब्ध करवाने के लिए पालमपुर प्रशासन की हेल्पलाइन नंबर 7649988000 में उपमण्डल के अतिरिक्त देश के विभिन्न भागों और विदेशों से भी फोन आ रहे हैं.
प्रशासन को पालमपुर के ठाकुरद्वारा निवासी संतोष सूद को दवाई के लिए उनके बेटे की इंग्लैंड से कॉल आई, स्टर्लिंग होटल में रह रही अमरीका निवासी नैंसी यंग, इंग्लैंड निवासी किम बटर समेत सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को दवाई पहुंचाई गयी है. प्रशासन द्वारा घरद्वार दवाई उपलब्ध करवाए जाने से लोग काफी खुश हैं और प्रशासन की सराहना कर रहे हैं.
एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि कर्फ्यू के कारण लोग अपने घरों में हैं, सामाजिक दूरी का पूरा पालन हो इसके लिए लोगों को घरद्वार पर जरूरत की चीजे उपलब्ध हों इसे सुनिश्चित बनाने के लिए एतिहातन सावधानियां बरती जा रही हैं. उन्होंने बताया कि विभिन्न सेवाओं के लिए अलग-अलग हेल्पलाइन नंबर जारी किये गए हैं.
एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि पालमपुर सेवियर के स्वयंसेवी दिन-रात जरूरतमंद लोगों के लिए दवाई पहुंचने का काम कर रहें हैं. प्रशासन के दवाईयों के हेल्पलाइन नंबर पर देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी फोन आ रहें हैं क्योकि उनके रिश्तेदार यहां रहते हैं.
वहीं, पालमपुर सेवियर संस्था के सदस्य कमल सूद ने कहा कि संस्था के सदस्य प्रशासन के साथ कोरोना वॉरियर्स के रूप में काम कर रहें हैं. लॉकडाउन के दौरान प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर पर जो दवाईयों के लिए मांग आती है, प्रशासन उन्हे उसकी जानकारी देते हैं. जिसके बाद वह दवाईयां लोगों को उनके घर द्वारा पहुंचा रहे हैं. उन्होंने बताया कि दवाई देने के लिए संस्था के सदस्य लगभग 30 किलोमीटर तक भी जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: कोरोना वॉरियर्स: बिगड़ ना जाए आपके शहर की सेहत, इसलिए सड़कों पर घूमते हैं जांबाज सफाई'जादे'