धर्मशाला: जिला कांगड़ा में शनिवार सुबह से ही आसमान में काले बादलों ने डेरा जमाया हुआ था. वहीं, दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ तेज बारिश होने का सिलसिला भी शुरू हो गया. धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर भी हल्का हिमपात होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में भी वनडे वर्ल्ड कप मैचों के भी आयोजन किया जा रहा है और ऐसे में बाहरी राज्यों से कई क्रिकेट प्रेमी धर्मशाला पहुंचे हुए हैं. धर्मशाला में तेज बारिश होने से मौसम एक बार फिर से सुहावना हो गया है. बाहरी राज्यों से आये क्रिकेट प्रेमी भी इस सुहावने मौसम का लुत्फ उठाते हुए नजर आए.
मौसम विभाग के अनुसार अभी अगले 3 दिनों तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा. जिला कांगड़ा के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी व निचले क्षेत्रों में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं, धौलाधार पर्वत श्रृंखला पर हुए हिमपात के बाद एक बार फिर से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इस ठंडे मौसम से बचने के लिए धर्मशाला के स्थानीय लोग भी गर्म कपड़ों का सहारा लेते हुए नजर आए.
बारिश होने से जिला कांगड़ा के किसानों के चेहरों पर भी खुशी देखने को मिल रही है. क्योंकि अब से कुछ समय बाद किसानों अपने खेतों में धान की फसल लगाएंगे. ऐसे में इस बारिश के होने के कारण किसानों के खेतों में भी नमी आ जाएगी और धान की फसल को इस नमी से अच्छा फायदा मिलेगा. धर्मशाला के ऊपरी इलाकों जिसमें नड्डी, मैक्लोडगंज, भागसूनाग, डल झील सहित अन्य जगहों पर भी लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेते हुए नजर आए.