धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला में शुक्रवार दोपहर के बाद मौसम ने अचानक करवट बदल ली, हालांकि सुबह के समय आसमान में काले बादल जरूर थे लेकिन दोपहर के समय एक दम से अंधेरा छा गया. गाड़ी चालकों को भी गाड़ी चलाने के लिए अपनी गाड़ी की लाइटें व स्थानीय दुकानदारों को अपनी-अपनी दुकान की लाइटें जलानी पड़ी. देखते ही देखते मौसम इतना खराब हो गया कि क्षेत्र में मूसलाधार बारिश के साथ तेज ओलावृष्टि होने लगी.
जिसके बाद रास्तों पर ओलों की सफेद चादर बिछ गई. अचानक हुए इस तेज बारिश और ओलावृष्टि से एक बार फिर से जिले में कड़ाके की ठंड बढ़ गई है. इस ठंड से बचने के लिए जहां स्थानीय लोग अपने-अपने घरों में दुबके रहे. वहीं, दूसरी ओर बाजारों में भी सन्नाटा पसरा रहा. मैक्लोडगंज, भागसूनाग, धर्मकोट व नड्डी में हुई बारिश व ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट आ गई है और क्षेत्र में काफी ठंड महसूस की जा रही है.
गर्मी के मौसम में बारिश व ओलावृष्टि के कारण तापमान में बीते एक सप्ताह में लगातार गिरावट आ रही है. कुछ समय पहले गर्मी के थपेड़े झेल रहे लोगों ने बारिश व ओलावृष्टि के कारण कुछ राहत की सांस जरूर ली है. वहीं, मैक्लोडगंज व धर्मशाला में लुभावने हुए मौसम का लुत्फ उठाने आने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो गया है. बताते चले कि कल वीकेंड होने के चलते भारी संख्या में पर्यटकों का मैक्लोडगंज पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है.
वीकेंड होने के कारण मैक्लोडगंज के साथ लगते सभी होटल में 90 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी चल रही हैं. यह मौसम न केवल स्थानीय लोगों बल्कि पर्यटकों को भी आनंदित कर रहा है. वहीं, अगर मौसम विभाग की बात की जाए तो मौसम विभाग ने जिला कांगड़ा सहित जिला चंबा, हमीरपुर व बिलासपुर में आगामी चार दिनों तक यलो अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक इन जिलों में तेज हवाओं के साथ तेज बारिश होगी और ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात होने का अनुमान भी मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में आज भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी, विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट