कांगड़ा: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है. सूबे में प्रचार-प्रसार चरम पर है. इस बीच चुनावी माहौल में राम रहीम की भी एंट्री हो गई है. दरअसल यौन शोषण और हत्या के मामलों में सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम अभी पैरोल पर है और उत्तर प्रदेश के बागपत आश्रम मौजूद है. राम रहीम इन दिनों वर्चुअल माध्यम से सत्संग कर रहा है, जिसमें सीधा अपने अनुयायियों से रूबरू हो रहा है. (Leaders Reach Religious Camps in Himachal)
सत्संग में पहुंचे हिमाचल के मंत्री बिक्रम ठाकुर: इसी तरह के एक सत्संग में जसवां-परागपुर से विधायक और हिमाचल के परिवहन मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर भी पहुंचे. बिक्रम सिंह ठाकुर ने न सिर्फ सत्संग में हाजिरी लगाई बल्कि राम रहीम से वर्चुअल बात भी की. दरअसल हिमाचल के जसवां-परागपुर में स्थित डेरा सच्चा सौदा के नाम चर्चा घर में भी राम रहीम के अनुयायी वर्चुअल सत्संग में जुड़े थे. जहां कैबिनेट मंत्री बिक्रम ठाकुर भी मौजूद रहे. (bikram thakur in ram rahim satsang )
राम रहीम और बिक्रम ठाकुर में क्या बात हुई- वर्चुअल सत्संग के दौरान कैबिनेट मंत्री बिक्रम सिंह ठाकुर ने राम रहीम को बताया कि, 'मैं यहां का विधायक और मंत्री हूं और आपसे आशीर्वाद लेने आया हूं. आपके विचारों को सुनकर और जिस प्रकार की मुहिम पूरे देश में चला रहे हैं. खासकर पंजाब और आसपास के राज्यों में आपकी मुहिम के जरिये आप पुण्य का काम आप कर रहे हैं. उससे बड़ी बात कोई भी नहीं है. मैं चाहता हूं कि हिमाचल प्रदेश की जनता जनार्दन जो आपसे इतना प्रेम करती है इन्हें भी आपका दर्शन हो और प्रवचन भी समय-समय पर मिलता रहे. साथ ही इन्हें आपका आशीर्वाद मिलता रहे. हम सबको भी आपका आशीर्वाद मिलता रहे.' (ram rahim satsang)
कौन हैं बिक्रम सिंह ठाकुर: बिक्रम सिंह ठाकुर जसवां-परागपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं और हिमाचल की जयराम सरकार में परिवहन व उद्योग मंत्री हैं. जसवां-परागपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र साल 2008 में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन के अनुसरण के बाद अस्तित्व में आया. 2012 में इस सीट पर पहली बार चुनाव हुआ. 2012 में भाजपा की ओर से चुनावी मैदान में बिक्रम सिंह ठाकुर उतरे और उन्होंने जीत भी हासिल की. इसके बाद 2017 में भी बिक्रम ठाकुर यहां से चुनाव जीते और हिमाचल सरकार में मंत्री बने.
इन दिनों सत्संग में नेताओं की हाजिरी- राम रहीम को साध्वी यौन शोषण से लेकर डेरे के पूर्व मैनेजर और एक पूर्व पत्रकार की हत्या मामले में उम्र कैद की सजा काट रहा है. रोहतक की सुनारिया जेल में सजा काट रहे राम रहीम इन दिनों पैरोल पर है और वो बागपत के आश्रम से ऑनलाइन सत्संग कर रहा है. बीते दिनों हरियाणा की मेयर से लेकर सरकार के मंत्री तक इन सत्संगों में हाजिरी लगा चुके हैं. दरअसल हरियाणा की आदमपुर विधानसभा सीट पर 3 नवंबर को उपचुनाव होना है. ऐसे में राम रहीम के सत्संग में हरियाणा बीजेपी के नेता भी आशीर्वाद लेने पहुंच रहे हैं.
ये भी पढ़ें: हिमाचल के राजनेता भी पकड़ते हैं धार्मिक डेरों की राह, चुनावी साल में वोट के लिए गुपचुप फैलाते हैं झोली