धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने पहली बार स्थल मूल्यांकन केंद्रों के समन्वयकों की बैठक का आयोजन किया. शिक्षा बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार इस बार वार्षिक परीक्षा मूल्यांकन के लिए 50 परीक्षा केंद्र स्थापित किए जाएंगे.
बता दें कि इस बैठक दौरान स्थल मूल्यांकन केंद्र में आने वाली समस्याओं पर मंथन किया गया. बोर्ड चेयरमैन ने कहा कि वार्षिक परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए सीसीटीवी शिक्षकों से बड़े नहीं हो सकते. वार्षिक परीक्षाओं के लिए गठित उड़न दस्ते परीक्षा केंद्रों में आग्रही रूप से प्रवेश करें, जिससे परीक्षा केंद्र में भय का माहौल न बने और परीक्षार्थी शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा दे सकें.
शिक्षा बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि लैंगिक समानता के दृष्टिगत महिला शिक्षकों को भी बोर्ड द्वारा संचालित की जा रही परीक्षाओं में उचित प्रतिनिधित्व देते हुए 45 सावित्री फुले परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. जिनका संचालन केंद्र अधीक्षक व उपाधीक्षक के तौर पर महिलाएं करेंगी. उन्होंने मूल्यांकन कार्यों में लगे सभी शिक्षकों को बोर्ड द्वारा मूल्यांकन के संबंध में जारी किए गए निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया.
उन्होंने कहा कि मूल्यांकन कार्यों में लगे सभी शिक्षकों का पारिश्रमिक/ यात्रा भत्ता कार्य समाप्ति पर भुगतान कर दिया जाएगा, जिसके लिए प्रक्रिया अपनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि शिक्षकों को परीक्षार्थियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य को करना चाहिए.