ETV Bharat / state

हिमाचल प्रदेश शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, स्पीकर ने सभी पक्ष-विपक्ष से मांगा सहयोग

Himachal Pradesh Assembly Winter Session 2023: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र के पहले विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया द्वारा सर्वदलीय बैठक बुलाई गई, जिसमें सदन को सुचारू रूप से संचालित करने पर चर्चा हुई. इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने सत्ता पक्ष, प्रतिपक्ष और निर्दलीय विधायकों से शीतकालीन सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग देने की अपील की है. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Pradesh Assembly All Party Meeting
हिमाचल प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक
author img

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 18, 2023, 9:33 PM IST

Updated : Dec 19, 2023, 3:00 PM IST

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का बयान

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. सोमवार को दोपहर बाद 3:30 बजे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने अपने कार्यालय कक्ष में सत्र से पहले आयोजित सर्वदलीय बैठक में सत्ता पक्ष, प्रतिपक्ष तथा निर्दलीय विधायकों से शीतकालीन सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग देने की अपील की है. इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, सुखराम चौधरी और निर्दलीय विधायक होशियार सिंह मौजूद थे.

दरअसल, सर्वदलीय बैठक के दौरान कुलदीप सिंह पठानियां ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा की अपनी एक गरिमा है और इसका गौरवमयी इतिहास रहा है, अत: इसके अनुरूप सभी माननीय सदस्य नियमों की परिधि में अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएं और उस पर सार्थक चर्चा करें और सरकार से उसका उत्तर पाएं. विधानसभाके अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने सता पक्ष से अनुरोध किया कि वे सदस्यों को उनकी सूचनाओं का तथ्यों सहित शीघ्र जवाब दें.

पठानिया ने कहा कि उनका भरसक प्रयास रहेगा कि वे सभी को अपनी-अपनी बात रखने का मौका देंगे ताकि सदन का समय सार्थक और व्यवहारिक चर्चा में व्यतीत हो. पठानिया ने इस दौरान कल सदन में लाए जाने वाले विषयों पर जानकारी भी दी और यह आश्वस्त किया कि वे जनहित में उठाए जाने वाले विषयों पर सभी को चर्चा का मौका देने का प्रयास करेंगे. बता दें कि शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए सोमवार को देर शाम मुख्यमंत्री सुक्खू भी धर्मशाला पहुंचे हैं. इस दौरान सुक्खू ने कहा कि विधायक दल की बैठक में रणनीति तैयार की जाएगी कि विपक्ष के सवालों का जवाब किस तरह से देना है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र आयोजन की तैयारियां पूरी, सुरक्षा रहेगी चाक-चौबंद, सत्र के दौरान पूछे जाएंगे 441 प्रश्न- कुलदीप पठानिया

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया का बयान

कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू होने जा रहा है. सोमवार को दोपहर बाद 3:30 बजे हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने अपने कार्यालय कक्ष में सत्र से पहले आयोजित सर्वदलीय बैठक में सत्ता पक्ष, प्रतिपक्ष तथा निर्दलीय विधायकों से शीतकालीन सत्र के संचालन में रचनात्मक सहयोग देने की अपील की है. इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान, मुख्य संसदीय सचिव मोहन लाल ब्राक्टा, सुखराम चौधरी और निर्दलीय विधायक होशियार सिंह मौजूद थे.

दरअसल, सर्वदलीय बैठक के दौरान कुलदीप सिंह पठानियां ने सभी सदस्यों से आग्रह किया कि हिमाचल प्रदेश विधान सभा की अपनी एक गरिमा है और इसका गौरवमयी इतिहास रहा है, अत: इसके अनुरूप सभी माननीय सदस्य नियमों की परिधि में अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाएं और उस पर सार्थक चर्चा करें और सरकार से उसका उत्तर पाएं. विधानसभाके अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानियां ने सता पक्ष से अनुरोध किया कि वे सदस्यों को उनकी सूचनाओं का तथ्यों सहित शीघ्र जवाब दें.

पठानिया ने कहा कि उनका भरसक प्रयास रहेगा कि वे सभी को अपनी-अपनी बात रखने का मौका देंगे ताकि सदन का समय सार्थक और व्यवहारिक चर्चा में व्यतीत हो. पठानिया ने इस दौरान कल सदन में लाए जाने वाले विषयों पर जानकारी भी दी और यह आश्वस्त किया कि वे जनहित में उठाए जाने वाले विषयों पर सभी को चर्चा का मौका देने का प्रयास करेंगे. बता दें कि शीतकालीन सत्र में भाग लेने के लिए सोमवार को देर शाम मुख्यमंत्री सुक्खू भी धर्मशाला पहुंचे हैं. इस दौरान सुक्खू ने कहा कि विधायक दल की बैठक में रणनीति तैयार की जाएगी कि विपक्ष के सवालों का जवाब किस तरह से देना है.

ये भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश विधानसभा सत्र आयोजन की तैयारियां पूरी, सुरक्षा रहेगी चाक-चौबंद, सत्र के दौरान पूछे जाएंगे 441 प्रश्न- कुलदीप पठानिया

Last Updated : Dec 19, 2023, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.