धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की गई तीसरे चरण की काउंसलिंग के बाद निजी शिक्षण संस्थानों में डीएलएड की करीब 573 सीटें अब भी खाली रह गई हैं. निजी शिक्षण संस्थानों में डीएलएड कुल 1450 सीटें भरी जानी थी, जिसके लिए पहले व दूसरे चरण की काउंसलिंग करवाई जा चुकी है. दो चरण की काउंसलिंग के बाद भी 583 सीटें खाली थी. जिसे भरने के लिए तीसरे राउंड की काउंसलिंग आयोजित की गई, लेकिन तीसरे चरण की काउंसलिंग में सिर्फ 10 ही सीटें भर पाई हैं. अभी भी 573 सीटें खाली हैं.
डीएलएड कोर्स 2023 के लिए काउंसलिंग: जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 2 साल डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन सत्र 2023- 2025 के लिए खाली सीटों को भरने के लिए सिर्फ निजी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थानों में डीएलएड कोर्स 2023 में प्रवेश के लिए तीसरे चरण की काउंसलिंग बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में करवाई. काउंसलिंग में 1394 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था, लेकिन बहुत कम संख्या में अभ्यर्थी काउंसिल के लिए पहुंचे. जिस कारण सिर्फ 10 ही सीटें भर पाई हैं. वहीं, सरकारी संस्थानों में डीएलएड की 85 फीसदी से ज्यादा की सीटें भर चुकी हैं.
सरकारी संस्थानों में निजी स्थानों से ज्यादा छात्र: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि निजी शिक्षण संस्थानों में डीएलएड की करीब 573 सीटें खाली हैं. तीसरे चरण की काउंसलिंग में भी सिर्फ 10 ही सीटें ही भरी गई हैं. जबकि सरकारी संस्थानों में डीएलएड की करीब 85 फीसदी सीटें भरी जा चुकी हैं.
ये भी पढे़ं: शास्त्री शिक्षकों की बैचवाइज भर्ती पर रोक के विरोध में उतरे अभ्यर्थी, सीएम से की जल्द काउंसलिंग शुरू करने की मांग