धर्मशाला: हिमाचल में उपचुनावों को लेकर प्रदेश में तैयारियां शुरू हो गई हैं. उपचुनाव और साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला (Himachal Congress in-charge Rajiv Shukla) मंगलवार को धर्मशाला पहुंचे हैं.
धर्मशाला में पहुंचने पर नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने राजीव शुक्ला का भव्य स्वागत किया. राजीव शुक्ला का स्वागत करने के लिए सैकड़ों कार्यकर्ता भी गग्गल एयरपोर्ट पहुंचे थे.
प्रत्याशियों के नाम पर होगा मंथन
7 जुलाई को राजीव शुक्ला सुबह धर्मशाला में मंडी संसदीय क्षेत्र सहित फतेहपुर व जुब्बल कोटखाई उपचुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं से विचार-विमर्श करेंगे. इसके बाद धर्मशाला नगर निगम (Dharamshala Municipal Corporation) के नवनिर्वाचित कांग्रेस पार्षदों से मुलाकात करेंगे. 7 जुलाई को ही दोपहर बाद ऊना के लिए रवाना होंगे, जहां नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) के साथ बैठक करने के बाद ऊना जिले के पदाधिकारियों से भी बात करेंगे और वहां से चंडीगढ़ के लिए रवाना होंगे.
उप चुनाव की तैयारियों में जुटी पार्टियां
बता दें कि प्रदेश में 2 विधानसभा में जुब्बल कोटखाई और फतेहपुर में उपचुनाव होने हैं, जबकि मंडी संसदीय सीट पर भी उप चुनाव होने हैं. उप चुनावों को लेकर कांग्रेस और बीजेपी तैयारियों में जुट गई है. इसके साथ ही दोनों पार्टियां उम्मीदवारों के नाम पर भी मंथन कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: IPH मंत्री की सफाई, 'किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो मैं अपने बयान वापस लेता हूं'
ये भी पढ़ें: स्पूतनिक-वी को सीडीएल कसौली से मिला ग्रीन टिक, आपात स्थिति में किया जाएगा प्रयोग