धर्मशला: जिला कांगड़ा के तपोवन स्थित विधानसभा परिसर में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक हुई. इस बैठक में कई अहम मसलों पर चर्चा हुई. बैठक में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अथवा विदेशों में होने वाली आतंकवादी घटनाओं में जान गवाने वालों के आश्रितों को प्रदेश सरकार करुणामूलक आधार पर सरकारी नौकरी देगी.
निर्णय से अंतरराष्ट्रीय मिशनों में काम करने वाले सैन्य व अर्धसैनिकों तथा पुलिस के अधिकारियों व जवानों के आश्रितों को लाभ होगा. इसके अलावा प्रदेश से संबंध रखने वाले सामान्य नागरिकों को भी इसका लाभ मिलेगा.
बैठक में सिरमौर जिले के धौलाकुंआ में बन रहे आईआईएम के नाम वहां स्थित तकनीकी शिक्षा विभाग की जमीन को स्थानांतरित करने और चुनाव विभाग में चतुर्थ श्रेणी के 9 और चौकीदार के दो पदों को भरने को भी मंजूरी दी गई.
साथ ही बैठक में सुलह में सरकारी क्षेत्र में पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलने, धर्मशाला स्थित पूर्व सैनिक कल्याण भवन को भारतीय पूर्व सैनिक लीग को लीज पर देने को भी स्वीकृति मिली है.