पालमपुर: विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने शुक्रवार को ग्राम पंचायत धीरा में मुख्यमंत्री राहत कोष से 103 लाभार्थियों को लगभग साढ़े 12 लाख रुपये की राशि के चेक और 11 लाभार्थियों को गृह अनुदान योजना में गृह निर्माण के लिए साढ़े 13 लाख रुपये के चेक वितरित किए.
विधानसभा अध्यक्ष परमार ने ग्राम पंचायत धीरा में शुक्रवार को पांच लाख रुपये से निर्मित पंचवटी वाटिका, सात लाख से ग्राम पंचायत भवन के अपर्धन कार्य और साढ़े तीन लाख से गुग्गा मंदिर धीरा के सौंदर्यीकरण के कार्य का लोकार्पण किया.
धीरा में जनसभा को संबोधित करते हुए विधानसभा ने उपस्थित लोगों को दिवाली की बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सरकार समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि लोगों के कल्याण के लिए दर्जनों योजनाओं का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जा रहा है और प्रदेश के जरूरतमंद लोगों को सीधे तौर पर इनका लाभ प्राप्त हो रहा है.
विधानसभा अध्यक्ष परमार ने कहा कि सुलह विधानसभा क्षेत्र में बिना आवास के लोगों को आवास सुविधा उपलब्ध करवाए जाएंगे. इससे पूर्व उन्होंने बलोटी में क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम में भी शिरकत की. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच प्राप्त होता है, उनकी प्रतिभा में निखार भी आता है. परमार ने यहां आयोजनों को 15 हजार रुपये देने की घोषणा भी की.
ये भी पढ़ें- चाइना का 'दिवाला' निकालेगी ये दिवाली! इस बार सिर्फ स्वदेशी...नो चाइनीज