ETV Bharat / state

जसूर में चिट्टे और चरस के साथ पकड़ा गया युवक, हजारों रुपये कैश भी बरामद - स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल

नूरपुर के जसूर क्षेत्र में सोमवार को स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल एंड फील्ड यूनिट कंगड़ा ने स्थानीय युवक से चिट्टा और चरस बरामद कि है. नारकोटिक्स टीम को आरोपी के पास से 9.8 ग्राम चिट्टा और 17.6 ग्राम चरस मिली है.

charas case
फोटो
author img

By

Published : May 4, 2021, 7:56 AM IST

Updated : May 17, 2021, 2:47 PM IST

कांगड़ा/नूरपुर: स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल एंड फील्ड यूनिट कंगड़ा ने सोमवार को जसूर में एक स्थानीय युवक को चिट्टे और चरस के साथ गिरफ्तार किया है. नारकोटिक्स की टीम को आरोपी से 9.8 ग्राम चिट्टा और 17.6 ग्राम चरस बरामद हुई है. इसके अतिरिक्त आरोपी युवक के पास से 48,150 रुपए भी मिले हैं. नारकोटिक्स टीम ने जसूर सब्जी मंडी में इस कारवाई अंजाम दिया.

ये है पूरा मामला

पुनीत महाजन उर्फ चिम्पू पिछले काफी अरसे से नशे के धंधे में संलिप्त था और पुलिस इसकी हरकतों पर नजर बनाए हुए थी. सोमवार को नारकोटिक्स यूनिट की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जसूर सब्जी मंडी स्थित कैंटीन में दबिश देकर चिम्पू को चिट्टा और चरस के साथ रंगे हाथ पकडा. टीम का नेतृत्व एएसआई करतार सिंह ने किया, जबकि उनके साथ एचसी विक्रांत, एचएचसी मनोहर लाल, एचएचसी मोहमद असलम, कांस्टेबल रॉकी, कांस्टेबल संजय मौजूद थे.

नारकोटिक्स यूनिट ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, अब ये भी जांच की जा रही है कि आखिर इस युवक के पास नशे की खेप कहां से आई. डीएसपी नकरकोटिक्स यूनिट संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें:- हिमाचल में अब प्रतिदिन 53 मीट्रिक टन ऑक्सीजन होगी उपलब्ध, ऐप के माध्यम से की जाएगी निगरानी

कांगड़ा/नूरपुर: स्टेट नारकोटिक्स क्राइम कंट्रोल एंड फील्ड यूनिट कंगड़ा ने सोमवार को जसूर में एक स्थानीय युवक को चिट्टे और चरस के साथ गिरफ्तार किया है. नारकोटिक्स की टीम को आरोपी से 9.8 ग्राम चिट्टा और 17.6 ग्राम चरस बरामद हुई है. इसके अतिरिक्त आरोपी युवक के पास से 48,150 रुपए भी मिले हैं. नारकोटिक्स टीम ने जसूर सब्जी मंडी में इस कारवाई अंजाम दिया.

ये है पूरा मामला

पुनीत महाजन उर्फ चिम्पू पिछले काफी अरसे से नशे के धंधे में संलिप्त था और पुलिस इसकी हरकतों पर नजर बनाए हुए थी. सोमवार को नारकोटिक्स यूनिट की टीम ने योजनाबद्ध तरीके से जसूर सब्जी मंडी स्थित कैंटीन में दबिश देकर चिम्पू को चिट्टा और चरस के साथ रंगे हाथ पकडा. टीम का नेतृत्व एएसआई करतार सिंह ने किया, जबकि उनके साथ एचसी विक्रांत, एचएचसी मनोहर लाल, एचएचसी मोहमद असलम, कांस्टेबल रॉकी, कांस्टेबल संजय मौजूद थे.

नारकोटिक्स यूनिट ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर लिया है. वहीं, अब ये भी जांच की जा रही है कि आखिर इस युवक के पास नशे की खेप कहां से आई. डीएसपी नकरकोटिक्स यूनिट संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि की है.

ये भी पढ़ें:- हिमाचल में अब प्रतिदिन 53 मीट्रिक टन ऑक्सीजन होगी उपलब्ध, ऐप के माध्यम से की जाएगी निगरानी

Last Updated : May 17, 2021, 2:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.