ETV Bharat / state

बागवानों के मार्गदर्शन के लिए उद्यान विभाग ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

डॉ. डीआर वर्मा ने बताया कि यह अधिकारी बागवानी सम्बन्धी खरीद फरोख्त के कार्यों के लिए इंटर-डिस्ट्रीकट परमिट भी जारी कर सकते हैं. उद्यान गतिविधियों को सुचारू रखने और बागवानों की सहायता के लिए विभागीय अधिकारियों को अधिकृत किया गया

उद्यान विभाग
उद्यान विभाग
author img

By

Published : Apr 23, 2020, 11:12 AM IST

धर्मशाला: जिला में उद्यान गतिविधियों को सुचारू रखने और बागवानों की सहायता के लिए विभागीय अधिकारियों को अधिकृत किया गया है. उद्यान विभाग के उप-निदेशक डॉ. डीआर वर्मा ने कहा कि किसान अपनी बागवानी सम्बन्धी आवश्यकताओं के लिए इन अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं.

डॉ. डीआर वर्मा ने बताया कि यह अधिकारी बागवानी सम्बन्धी खरीद फरोख्त के कार्यों के लिए इंटर-डिस्ट्रीकट परमिट भी जारी कर सकते हैं. बागवान उनके मोबाइल नंबर 9418466420 के अलावा ब्लॉक बैजनाथ, भवारना व पंचरूखी के एसएमएस डॉ. नरोत्तम कुमार कौशल के नंबर 9418795195, फलोरिकल्चर के एसएमएस डॉ. सुबोध चंद्र के नंबर 9418104723 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है.

साथ ही ब्लॉक सुलह व लम्बागांव के एसएमएस डॉ. राजेश कुमार चौधरी के नंबर 9418103617, ब्लॉक धर्मशाला व रैत के एसएसमएस डॉ. संजय गुप्ता के नंबर 9418084586, बी-किपिंग के एसएमएस डॉ. अजय संग्राय के नंबर 9736100880, मशरूम उत्पादन के एसएमएस डॉ. विजेंद्र कुमार के नंबर 9418476145 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है.

ब्लॉक कांगड़ा व नगरोटा बगवां के एसएसएस डॉ. धर्मपाल के नंबर 9418317360, ब्लॉक नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर व नगरोटा सूरियां के एसएमएस डॉ. राज कुमार के नंबर 9418828472 और जिला कांगड़ा के एसएमएस (मुख्यालय) डॉ. सरिता शर्मा के मोबाईल नंबर 8278750265 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: स्कूलों ने दी छात्रों को बड़ी सुविधा, इस दिन से ऑनलाइन शुरू होगी 11वीं व 12वीं की प्रवेश प्रकिया

धर्मशाला: जिला में उद्यान गतिविधियों को सुचारू रखने और बागवानों की सहायता के लिए विभागीय अधिकारियों को अधिकृत किया गया है. उद्यान विभाग के उप-निदेशक डॉ. डीआर वर्मा ने कहा कि किसान अपनी बागवानी सम्बन्धी आवश्यकताओं के लिए इन अधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं.

डॉ. डीआर वर्मा ने बताया कि यह अधिकारी बागवानी सम्बन्धी खरीद फरोख्त के कार्यों के लिए इंटर-डिस्ट्रीकट परमिट भी जारी कर सकते हैं. बागवान उनके मोबाइल नंबर 9418466420 के अलावा ब्लॉक बैजनाथ, भवारना व पंचरूखी के एसएमएस डॉ. नरोत्तम कुमार कौशल के नंबर 9418795195, फलोरिकल्चर के एसएमएस डॉ. सुबोध चंद्र के नंबर 9418104723 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है.

साथ ही ब्लॉक सुलह व लम्बागांव के एसएमएस डॉ. राजेश कुमार चौधरी के नंबर 9418103617, ब्लॉक धर्मशाला व रैत के एसएसमएस डॉ. संजय गुप्ता के नंबर 9418084586, बी-किपिंग के एसएमएस डॉ. अजय संग्राय के नंबर 9736100880, मशरूम उत्पादन के एसएमएस डॉ. विजेंद्र कुमार के नंबर 9418476145 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है.

ब्लॉक कांगड़ा व नगरोटा बगवां के एसएसएस डॉ. धर्मपाल के नंबर 9418317360, ब्लॉक नूरपुर, इंदौरा, फतेहपुर व नगरोटा सूरियां के एसएमएस डॉ. राज कुमार के नंबर 9418828472 और जिला कांगड़ा के एसएमएस (मुख्यालय) डॉ. सरिता शर्मा के मोबाईल नंबर 8278750265 पर सम्पर्क किया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: कोविड-19: स्कूलों ने दी छात्रों को बड़ी सुविधा, इस दिन से ऑनलाइन शुरू होगी 11वीं व 12वीं की प्रवेश प्रकिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.