धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश में मौसम ने इस बार कुछ अलग ही करवट ली हुई है. मार्च महीने में भी प्रदेश में बर्फबारी का दौर जारी है. इस बार ठंड कम होने के बजाए लगातार बढ़ती जा रही है.
मार्च महीने में अक्सर गर्मियों की शुरुआत हो जाती थी, लेकिन अभी तक लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है. लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी से लोगों के जन-जीवन मे काफी असर पड़ रहा है.
बता दें कि धर्मशाला के ऊपरी क्षेत्रों में एक बार फिर बर्फबारी हुई है. वहीं, निचले क्षेत्रों में झमाझम बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है. वहीं, बारिश और बर्फबारी से एक बार फिर से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें: फर्जी डिग्री मामला: कई राज्यों से जुड़े हैं फर्जी डिग्री के तार, जल्द हो सकते हैं नए खुलासे