कांगड़ा: स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार इन दिनों पालमपुर के दौरे पर हैं. सोमवार को स्वास्थ्य मंत्री ने सुलह विधानसभा क्षेत्र में लाखों रुपयों की योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके बाद विपिन सिंह परमार ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घराणा के वार्षिक कार्यक्रम में भी शिरकत की.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री विपिन सिंह परमार ने सुलाह विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार को ग्राम पंचायत घराणा में एक करोड़ 48 लाख की लागत से उठाऊ सिंचाई योजना घराणा-तमलोह, 25 लाख रुपये की लागत से बने स्वास्थ्य उपकेंद्र घराणा, 5 लाख की लागत से बने महिला मंडल भवन घराणा का लोकार्पण किया.
स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि सिंचाई योजना इस क्षेत्र के किसानों की सालों पुरानी मांग थी. घराणा सिंचाई योजना को उन्होंने अपने पिछले कार्यकाल में शुरू करवाया था. इस योजना से घराणा खास, तमलोह, धनु और दुनई गांव की 55 हेक्टेयर जमीन को सिंचाई सुविधा मिलेगी. इस क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता को बढ़ाने के लिए 10 लाख से ओवर हेड टैंक बनाया गया है.
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए घराणा में नया स्वास्थ्य भवन बनाया गया है. उप स्वास्थ्य केंद्र घराणा में बड़ी बीमारियों के इलाज के लिए टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू की गई है.
स्वास्थ्य मंत्री ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घराणा के वार्षिक उत्सव में भी मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की. उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से छात्रों में आगे बढ़ने भावना उत्पन्न होती है. उन्होंने अध्यापकों से आह्वान किया कि बच्चों की प्रतिभा को पहचान कर उन्हें आगे बढ़ाने के लिये प्रेरित किया जाए.
इस दौरान उन्होंने स्कूल में बाउंड्री वॉल और शौचालय निर्माण के लिए राशि उपलब्ध करवाने का आश्वाशन दिया. उन्होंने विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों को बढ़ावा देने के लिए 11 हजार रुपये देने की भी घोषणा की. उन्होंने कहा कि शीघ्र ही डगेरा, तमलोह, साई भ्रान्ता के लिए भी बस सेवा शुरू की जाएगी. इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री ने स्कूल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया.