देहरा/कांगड़ा: जरूरी नहीं है कि रोशनी सिर्फ चिरागों से हो सकती है. बेटियां भी घरों को रोशन करने का दम रखती है. इस साल प्रदेश शिक्षा बोर्ड के दसवीं के परिणामों में लड़कियों का दबदबा देखने को मिला है. कांगड़ा जिले के परागपुर के निवासी हर्षिता शर्मा ने 700 में से 662 अंक प्राप्त कर अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया है.
बता दें कि हर्षिता शर्मा ने गणित में 100 में से 100 अंक हासिल किए हैं. वह परागपुर के आदर्श विद्यालय में पढ़ती हैं. हर्षिता के पिता अपनी होनहार बेटी की इस उपलब्धि से काफी खुश हैं. अपनी इस उपलब्धि के लिए हर्षिता का कहना है कि उन्होंने यह मुकाम अपने अध्यापकों की सहायता से हासिल किया है. जिसके लिए हर्षिता ने दिल से अपने स्कूल के अध्यापकों का धन्यवाद किया है. हर्षिता ने कहा कि वह भविष्य में डॉक्टर बनना चाहती हैं. अब वह मेडिकल स्ट्रीम का चयन करेगी.
हर्षिता की माता ज्योति शर्मा एवं पिता पत्रकार संजय शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं के समय बीमार होने के बावजूद भी उनकी बेटी ने 95% अंक प्राप्त किए हैं. हर्षिता के माता-पिता का कहना है कि इतने अच्छे अंक लेकर उनकी बेटी ने प्रदेश भर में उनका मान बढ़ाया है.
गौरतलब है कि प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने कुछ दिनों पहले दसवीं क्लास के नतीजों का ऐलान कर दिया था. इस बार दसवीं की परीक्षा में लड़कियों का दबदबा देखने को मिला. दसवीं में कांगड़ा की छात्रा तनु ने टॉप किया है, जिसने 700 में से 691 अंक हासिल किए हैं. इस साल की मेरिट लिस्ट में कुल 37 छात्र-छात्राएं हैं. जिनमें से 23 लड़कियों ने बाजी मारी हैं. वहीं टॉप टेन में भी हिमाचल की बेटियों का ही दबदबा रहा.
ये भी पढ़ें: सुंदरनगर के 2 रिटायर्ड शिक्षकों की मेहनत लाई रंग, 42 डिग्री तापमान में उगा डाला सेब