ETV Bharat / state

नूरपुर में लाइसेंस ब्रांच का शुभारंभ, लोगों को नहीं जाना पड़ेगा धर्मशाला - himachal news

नूरपुर में गन लाइसेंस ब्रांच का शुभारंभ.

राकेश पठानिया
author img

By

Published : Jun 1, 2019, 5:57 PM IST

Updated : Jun 1, 2019, 7:09 PM IST


कांगड़ा: बंदूक लाइसेंस बनाने के लिए जिला मुख्यालय धर्मशाला का रुख करने से नूरपुर क्षेत्रवासियों को अब निजात मिल गई है. हथियारों की लाइसेंस सुविधा अब लोगों को नूरपुर में ही मिलेगी.

राकेश पठानिया

विधायक राकेश पठानिया ने शनिवार को गन लाइसेंस ब्रांच का शुभारंभ किया. लाइसेंस ब्रांच खुलने से नूरपुर के साथ इन्दोरा,ज्वाली और फतेहपुर विधानसभा के लोगों को अब धर्मशाला नहीं जाना पड़ेगा.राकेश पठानिया ने बताया कि लाइसेंस ब्रांच बनने से अब लोगों को धर्मशाला का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. लाइसेंस बनाने के लिए अब एडीएम महीने में दो बार नूरपुर बैठा करेंगे.


कांगड़ा: बंदूक लाइसेंस बनाने के लिए जिला मुख्यालय धर्मशाला का रुख करने से नूरपुर क्षेत्रवासियों को अब निजात मिल गई है. हथियारों की लाइसेंस सुविधा अब लोगों को नूरपुर में ही मिलेगी.

राकेश पठानिया

विधायक राकेश पठानिया ने शनिवार को गन लाइसेंस ब्रांच का शुभारंभ किया. लाइसेंस ब्रांच खुलने से नूरपुर के साथ इन्दोरा,ज्वाली और फतेहपुर विधानसभा के लोगों को अब धर्मशाला नहीं जाना पड़ेगा.राकेश पठानिया ने बताया कि लाइसेंस ब्रांच बनने से अब लोगों को धर्मशाला का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा. लाइसेंस बनाने के लिए अब एडीएम महीने में दो बार नूरपुर बैठा करेंगे.


---------- Forwarded message ---------
From: Swarn Rana <swarnhimachalkesari@gmail.com>
Date: Sat, Jun 1, 2019, 2:34 PM
Subject: swarn rana nurpur
To: <rajneeshkumar@etvbharat.com>


HP_NURPUR_416_SUB_DIVISIONAL_NURPUR_STARTS_ARMS_LICENSENSE_IN_NURPUR_FILE_SWARN_RANA

अपने गन लाइसेंस बनाने के लिए जिला मुख्यालय धर्मशाला का रुख करने से नूरपुर क्षेत्रवासियों को अब निजात मिलेगी|अब यह यह सुबिधा नूरपुर में ही जनता को मिलेगी|आज इस गन लाइसेंस ब्रांच का शुभारम्भ नूरपुर विधायक राकेश पठानिया और एसडीएम नूरपुर सुरेंदर ठाकुर ने किया|गौरतलब है इस लाइसेंस सुबिधा को जो चाहे नया बनाना हो या फिर रिन्यू करना हो इसके लिए इन हथियार धारकों को धर्मशाला जाना पड़ता है|नूरपुर के साथ साथ इन्दोरा,ज्वाली और फतेहपुर विधानसभा की जनता को भी धर्मशाला ही जाना पड़ता था|अगर इस प्रक्रिया में कोई आपत्ति लग जाती तो इसी काम के लिए लाइसेंस धारक को दो से तीन बार धर्मशाला जाना पड़ता|ऐसे में जहाँ लोगों को आर्थिक नुक्सान होता वहीँ समय भी बर्बाद होता||इसी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने यह सुबिधा नूरपुर में शुरू की है जिसका आज बिधिवत शुभारम्भ हुआ|विधायक राकेश पठानिया की माने तो अब किसी को भी लाइसेंस बनाने के लिए धर्मशाला के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे|उन्होंने कहा कि जहाँ एसडीएम द्वारा क्रॉप्स प्रोटेक्शन्स सम्बन्धी लाइसेंस को नूरपुर  में बनाया जायेगा वहीँ सेल्फ प्रोटेक्शन्स सम्बन्धी लाइसेंस के लिए  एडीएम कांगड़ा महीने में दो नूरपुर में बैठा करेंगे|अब इससे लोगों को पेश आने वाली असुबिधा से छुटकारा मिल जाएगा|

बाईट_राकेश पठानिया,विधायक नूरपुर


I’m protected online with Avast Free Antivirus. Get it here — it’s free forever.
Last Updated : Jun 1, 2019, 7:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.