ETV Bharat / state

CU के शिलान्यास पर पूर्व मंत्री ने उठाए सवाल, कहा- चुनावी जुमला बनकर न रह जाए केंद्रीय विश्वविद्यालय

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मशाला आये थे तब क्यों नहीं सीयू का शिलान्यास किया गया. कहीं ये भी चुनावी जुमला बनकर न रह जाये सीयू के भवन में छात्रों के पढ़ने का मौका.

जीएस बाली, पूर्व परिवहन मंत्री
author img

By

Published : Feb 23, 2019, 12:02 AM IST

धर्मशाला: गुरुवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केंद्रीय विश्वविद्यालय का देहरा और धर्मशाला के जंद्रागल में शिलान्यास किया. वहीं कांग्रेस सरकार में परिवहन मंत्री रहे जीएस बाली ने सीयू के शिलान्यास पर सरकार को घेरा है.

जीएस बाली, पूर्व परिवहन मंत्री

बाली ने कहा कि सीयू के शिलान्यास पर खुशी भी है और गम भी है. एक दशक बाद सीयू के भवन में छात्रों को पढ़ने का मौका मिलेगा, लेकिन उन्हें डर है कि कहीं ये भी चुनावी जुमला बनकर न रह जाये क्योंकि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जल्द ही आचार संहिता लगने वाली है.

gc bali on cu inauguration in dharamshala
जीएस बाली, पूर्व परिवहन मंत्री

बाली ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मशाला आये थे तब क्यों नहीं सीयू का शिलान्यास किया गया. उन्होंने कहा कि उस वक्त क्या त्रुटियां रही थी और अब बताए कि क्या त्रुटियां बची हैं. बाली ने कहा कि अभी तो टेंडर नहीं होगा और उसके बाद सरकार ही बदल जाएगी और नई सरकार की अपनी प्राथमिकताएंहोती हैं. बाली ने कहा कि साल 2014 में भाजपा की सरकार आ गई फिर क्यों चुनाव के समय में शिलान्यास किया जा रहा है.

बाली ने भाजपा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन को लेकर एक बार फिर कहा कि जिन लोगों को भाजपा पन्ना प्रमुख घोषित कर रही है, वे दरअसल इनके पार्ट टाइम नौकरी करने वाले कर्मचारी हैं.

धर्मशाला: गुरुवार को केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने केंद्रीय विश्वविद्यालय का देहरा और धर्मशाला के जंद्रागल में शिलान्यास किया. वहीं कांग्रेस सरकार में परिवहन मंत्री रहे जीएस बाली ने सीयू के शिलान्यास पर सरकार को घेरा है.

जीएस बाली, पूर्व परिवहन मंत्री

बाली ने कहा कि सीयू के शिलान्यास पर खुशी भी है और गम भी है. एक दशक बाद सीयू के भवन में छात्रों को पढ़ने का मौका मिलेगा, लेकिन उन्हें डर है कि कहीं ये भी चुनावी जुमला बनकर न रह जाये क्योंकि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जल्द ही आचार संहिता लगने वाली है.

gc bali on cu inauguration in dharamshala
जीएस बाली, पूर्व परिवहन मंत्री

बाली ने सवाल खड़ा करते हुए कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी धर्मशाला आये थे तब क्यों नहीं सीयू का शिलान्यास किया गया. उन्होंने कहा कि उस वक्त क्या त्रुटियां रही थी और अब बताए कि क्या त्रुटियां बची हैं. बाली ने कहा कि अभी तो टेंडर नहीं होगा और उसके बाद सरकार ही बदल जाएगी और नई सरकार की अपनी प्राथमिकताएंहोती हैं. बाली ने कहा कि साल 2014 में भाजपा की सरकार आ गई फिर क्यों चुनाव के समय में शिलान्यास किया जा रहा है.

बाली ने भाजपा के पन्ना प्रमुख सम्मेलन को लेकर एक बार फिर कहा कि जिन लोगों को भाजपा पन्ना प्रमुख घोषित कर रही है, वे दरअसल इनके पार्ट टाइम नौकरी करने वाले कर्मचारी हैं.

Intro:धर्मशाला- पिछले कल केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने केंद्रीय विश्वविद्यालय का देहरा ओर धर्मशाला के जनादरंगल में शिलान्यास किया । वही कांग्रेस सरकार में पूर्व में मंत्री रहे जिएसबाली ने सीयू के शिलान्यास पर सरकार को घेर दिया है। बाली ने कहा कि सीयू के शिलान्यास पर खुशी भी है और गम भी है। बाली ने कहा कि एक दशक के बाद सीयू के भवन में छात्रों को पढ़ने का मौका मिलेगा। वही बाली ने कहा कि यह भी चुनावी जुमला बनकर न रह जाये क्योकि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर जल्द ही अचार सहिता लगने वाली हैं। उन्होंने कहा कि चुनावो के समय मे शिलान्यास का पथर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेडकर ने रखा है।


Body:बाली ने कहा की जब प्रधानमंत्री आये थे तब क्यों नहीं सीयू का शिलान्यास किया इसका जबाब सरकार दे। उन्होंने कहा कि उस वक्त क्या त्रुटियां रही थी और अब बताए कि क्या त्रुटियां बची है । बाली ने कहा कि अभी तो टेंडर नही होगा और उसके बाद सरकार बदल जाएगी ओर नई सरकार की अपनी प्राथमिक ये होती है।बाली ने कहा कि 2014 में भाजपा की सरकार आ गई फिर क्यों चुनावो के समय मे शिलान्यास किया जा रहा है। बाली ने कहा कि सरकार ने कहा कि तीन साल में सीयू का शिलान्यास किया जाएगा लेकिन अभी चुनावो के समय तो टेंडर ही नही लगयेगे।


Conclusion:वही बाली ने भाजपा के पना प्रमुख समेलन को लेकर एक बार फिर कहा कि जो पना प्रमुख है वो इनके कर्मचारी है ओर पार्ट टाइम नोकरी करते हैं। बाली ने कहा कि पना प्रमुख से नोजवान जबाब मांगे। वही फोरलेन के शिलान्यास को लेकर बाली ने कहा कि गड़करी देखे की उन्होंने अपने विभाग में पैसे रखे है तो वह करे शिलान्यास।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.