पालमपुर: पिछले दो दिन से लगातार मौसम अपना मिजाज बदल रहा है. हर रोज दोपहर को लगातार दो दिन से बारिश हो रही है. वहीं, मारंडा बाजार में पीपल के पेड़ पर आसमानी बिजली गिरने से टूटी टहनी हनुमान मंदिर में लगे शीशों पर जा गिरी. इससे हनुमान मंदिर का शीशा टूट गया. गनीमत रही कि बारिश के चलते यहां कोई भी व्यक्ति खड़ा नहीं था. ऐसा न होने पर कोई घटना हो सकती थी.
हालांकि, बाजार के बीचों बीच खड़ी गाड़ियों को आसमानी बिजली और बारिश से कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. वहीं, दूसरी ओर इस बारिश से अब किसानों की भी चिंताएं बढ़ गई है. बारिश के कारण किसानों की काटी गई फसल भीग रही है, जिसके चलते किसान भी परेशान हो रहे हैं.
7 मई तक मौसम रहेगा खराब
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने कहा कि हिमाचल के मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा और मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा में 6 और 7 मई को अंधड़, ओलावृष्टि और बारिश की चेतावनी जारी हुई है. उच्च पर्वतीय जिलों में 9 मई और मैदानी क्षेत्रों में सात मई तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है. जबकि प्रदेश में सात मई तक मौसम खराब रहेगा.
ये भी पढ़ें: पट्टा में अनाज खरीद केंद्र का शुभारंभ, किसानों को मिलेगा न्यूनतम समर्थन मूल्य