ETV Bharat / state

देहरा के जंगल से संदिग्ध हालत में मिला युवती का शव, 26 नवंबर को थी शादी - himachal crime news

देहरा के कुंदलिहार जंगल में 24 सितंबर से लापता चल रही युवती का शव संदिग्ध हालत में मिला है. लड़की के परिजनों ने पड़ोस के एक युवक पर युवती को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है.

जंगल से मिला युवती का शव
author img

By

Published : Sep 28, 2019, 8:22 PM IST

ज्वालामुखी: देहरा पंचायत के कुंदलिहार जंगल के नाले में 24 वर्षीय युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. युवती बीते 24 सितम्बर से लापता चल रही थी, जिसकी गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने देहरा थाने में दर्ज करवाई थी.

युवती का शव जंगल के नाले में मिलने के बाद इसकी सूचना देहरा थाने में दी गई. डीएसपी देहरा रणधीर सिंह राणा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए.

वीडियो

हालांकि प्रारंभिक जांच में पुलिस अंदेशा लगा रही है कि ये आत्महत्या का मामला है. युवती के शरीर में चोट का कोई निशान नहीं है. डीएसपी देहरा रणधीर सिंह राणा ने बताया कि युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए टाण्डा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा.

जानकारी के अनुसार, युवती बीते 24 सितम्बर से लापता थी. बेटी के घर न लौटने पर परिजनों ने गांव वालों के साथ मिलकर अपने स्तर पर बेटी को ढूंढा और बाद में जब युवती का कोई सुराग नहीं लगा तो देहरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. वहीं, इस दौरान युवती का फोन भी बंद था.

परिजनों ने पड़ोस के एक युवक पर उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने पड़ोसी युवक पर युवती के मंगेतर को फोन कर रिश्ता तुड़वाने की बात कही, जिसके बाद से युवती लापता चल रही थी. हालांकि पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि 26 नवंबर को युवती की शादी होनी थी और अपनी शादी को लेकर युवती भी खुश दिख रही थी.

ज्वालामुखी: देहरा पंचायत के कुंदलिहार जंगल के नाले में 24 वर्षीय युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. युवती बीते 24 सितम्बर से लापता चल रही थी, जिसकी गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने देहरा थाने में दर्ज करवाई थी.

युवती का शव जंगल के नाले में मिलने के बाद इसकी सूचना देहरा थाने में दी गई. डीएसपी देहरा रणधीर सिंह राणा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए.

वीडियो

हालांकि प्रारंभिक जांच में पुलिस अंदेशा लगा रही है कि ये आत्महत्या का मामला है. युवती के शरीर में चोट का कोई निशान नहीं है. डीएसपी देहरा रणधीर सिंह राणा ने बताया कि युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए टाण्डा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा.

जानकारी के अनुसार, युवती बीते 24 सितम्बर से लापता थी. बेटी के घर न लौटने पर परिजनों ने गांव वालों के साथ मिलकर अपने स्तर पर बेटी को ढूंढा और बाद में जब युवती का कोई सुराग नहीं लगा तो देहरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. वहीं, इस दौरान युवती का फोन भी बंद था.

परिजनों ने पड़ोस के एक युवक पर उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने पड़ोसी युवक पर युवती के मंगेतर को फोन कर रिश्ता तुड़वाने की बात कही, जिसके बाद से युवती लापता चल रही थी. हालांकि पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि 26 नवंबर को युवती की शादी होनी थी और अपनी शादी को लेकर युवती भी खुश दिख रही थी.

Intro:कुंदलिहार जंगल के नाले के बीच मिली 24 वर्षीय युवती का शव, 4 दिन से चल रही थी लापता

परिजनों ने पड़ोसी युवक पर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का जड़ा आरोप
मौके पर पहुंची पुलिस ने जुटाए साक्ष्य, डॉग स्क्वायड सहित फोरेंशक की टीम भी रही मौजूदBody:
ज्वालामुखी, 28 सितम्बर (नितेश): देहरा पँचायत के कुंदलिहार जंगल के नाले के बीचों बीच एक 24 वर्षीय युवती का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। उक्त युवती बीते 24 सितम्बर से लापता चल रही थी जिसकी गुमशुदगी की शिकायत परिजनों द्वारा देहरा थाने में दर्ज करवाई गई थी। मृतक युवती की पहचान रीति पुत्री राजकुमार निवासी कुंदलिहार (पांजला) के रूप में हुई है।
इधर युवती का शव जंगल के नाले में मिलने के बाद इसकी सूचना स्थानीय देहरा थाने में दी गई। इस बीच डी एस पी देहरा रणधीर सिंह राणा सहित पूरी पुलिस टीम मौके पर पहुंची व घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस के साथ यहां डॉग स्क्वायड व फोरेंसिक टीम भी बुलाई गई जिन्होंने जगह के आसपास सबूत एकत्रित करने की कोशिश की। हालांकि प्रारम्भिक जांच में पुलिस ने अंदेशा लगा रही है कि ये आत्महत्या का मामला है कयुंकि युवती के शरीर मे उन्हें किसी भी तरह के कोई निशान नही मिले है जिससे इसे ह्त्या बरकरार किया जा सके। डी एस पी देहरा रणधीर सिंह राणा ने बताया कि पुलिस ने युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए टाण्डा कॉलेज भेज दिया है। युवती की रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत कब हुए व इसके क्या कारण रहे बताया जा सकता है।
जानकारी के अनुसार उक्त युवती बीते 24 सितम्बर से लापता थी व उसके परिजन उसके बाद से लगातार उसे ढूंढ रही थी। इस बीच गांव के लोग भी उसकी तलाश में जुटे हुए थे। वहीं पुलिस भी उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट आने के बाद लगातार उसे मोबाइल के जरिए ढूढ़ने की कोशिश करने में जुटी हुई थी लेकिन युवती का मोबाइल बन्द होने के चलते वह उस तक पहुंच नही पाई। इसी बीच ढूंढते हुए युवती के भाई ने उसे जंगल के नाले में पड़े देखा व इस बारे सभी को सूचित किया।
इस मामले को लेकर युवती के माता और पिता ने पड़ोसी युवक पर बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप जड़ा है। हालांकि इस पूरे मामले की पुलिस गहनता से छानबीन कर रही है, साथ ही हर पहलू को ध्यान में रख रही है। डी एस पी देहरा ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद जो भी सामने आएगा पुलिस उसके आधार पर आगामी कार्रवाई अमल में लाएगी।


26 सितम्बर को थी शादी, 2 को चढ़नी थी चुन्नी
बताया जा रहा है कि परिजनों द्वारा युवती का रिश्ता रख दिया था और आगामी 2 सितम्बर को उसे चुन्नी चढ़ने जा रही थी, जबकि 27 सितम्बर को उसकी शादी होने जा रही रही। परिजनों के अनुसार हाल ही में युवतती ने अपने सास ससुर के लिए कपड़े बाज़ार से खरीदे ओर वह बहुत खुश थी। उनका कहना है कि उनकी बेटी को किसी तरह की कोई परेशानी नही थी जिसके चलते वह इस तरह आत्महत्या करने का कदम उठाती।


पढ़ने में थी होशियार, अभी जे बी टी की परीक्षा की थी क्लेयर
परिजनों के अनुसार युवती पढ़ने में शुरू से ही बहुत होशियार थी ओर उसने अभी जे बी टी की परीक्षा क्लेयर की थी। परिजनों का कहना था कि युवती इसके बाद एक ओर जगह एडमिशन लेने बाली थी और अपनी जे बी टी की परीक्षा उतीर्ण कर बहुत ही खुश थी।

पड़ोसी ने किया था युवती के मंगेतर को कॉल, उसके बाद से ही थी युवती गायब
परिजनों ने अपने ही पड़ोसी युवक पर उसके मंगेतर को कॉल कर रिश्ता तुड़वाने की बात कही थी। परिजनों के अनुसार जिस दिन उक्त युवक ने उनकी लड़की के मंगेतर को कॉल किया था उसके बाद से ही दोपहर बाद 24 सितम्बर से युवती लापता चल रही थी। युवती के पिता का कहना है कि उक्त युवक ने उसके मंगेतर से बात की थी इसके बारे में युवती के मंगेतर ने ही उसे बताया था। उन्होंने कहा कि इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को भी दे दी गयी थी। परिजनों का कहना है कि उक्त युवक ने अपना नाम न बताकर किसी ओर का नाम बताकर युवती के मंगेतर को कॉल किया था। परिजनों ने बताया कि भडोली के अनिल के साथ शादी होनी थी, लेकिन पड़ोसी युवक ने लड़की के मंगेतर को फोन पर कहता था कि मै रिति से शादी करना चाहता हूं उसके बाद 24 सितम्बर को रिति गुम हो गई। सूत्रों के अनुसार उक्त युवक के फोन की काल डिटेल से पता चला कि यह रिति के साथ उस दिन फोन पर ढेड दो बजे तक बात करता रहा।


*विधानसभा क्षेत्र देहरा के थाना देहरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुन्दलीहार के पास के नाले में एक लड़की रिति पुत्री श्री राज कुमार गांव कुन्दीहार तहसील देहरा जिला कांगडा व उम्र 25 साल की डेड बॉडी मिली । इस लड़की की दिनांक 2-10-19 को मंगनी होनी थी तथा 27-10-19 को भडोली के अनिल के साथ शादी होनी थी।इस लड़की के ताया का बेटा लक्की पुत्र देवराज गांव कुन्दलीहार इस लड़की के मंगेतर को लककी (पकज) बनकर फोन किया करता था तथा कहता था कि मै रिति से शादी करना चाहता हूं उसके बाद 24-09-19 को रिति गुम हो गई और लक्की के फोन की काल डिटेल से पता चला कि यह रिति के साथ उस दिन फोन पर ढेड दो बजे तक बात करता


मृतक युवती के पिता का भतीजा लगता है रिश्ते में युवक
सूत्रों के अनुसार पुलिस में गिरफ्त के बाद युवक ने कबूला कि रिति ने इसे कहा था कि मैं जहर खाने जा रही हूं मगर इसने अपने चाचा राजकुमार को नहीं बताया। लड़की के पिता राजकुमार को शक है कि रिति की मौत युवक के द्वारा लड़की रिति को प्रताडित करने के कारण ही हुई है।

सूचना मिलते ही विधानसभा देहरा के विधायक भी पहुंचे मौके पर
इधर युवती की मौत की सूचना मिलने के बाद देहरा के विधायक होशियार सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों को इस मामले को निष्पक्ष जांच करने के आदेश दिए।Conclusion:बाइट

डी एस पी देहरा रणधीर सिंह राणा।

दूसरी ओर देहरा के विधायक होशियार सिंह लोगों से बातचीत करते हुए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.