ज्वालामुखी: देहरा पंचायत के कुंदलिहार जंगल के नाले में 24 वर्षीय युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. युवती बीते 24 सितम्बर से लापता चल रही थी, जिसकी गुमशुदगी की शिकायत परिजनों ने देहरा थाने में दर्ज करवाई थी.
युवती का शव जंगल के नाले में मिलने के बाद इसकी सूचना देहरा थाने में दी गई. डीएसपी देहरा रणधीर सिंह राणा सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस के साथ डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए.
हालांकि प्रारंभिक जांच में पुलिस अंदेशा लगा रही है कि ये आत्महत्या का मामला है. युवती के शरीर में चोट का कोई निशान नहीं है. डीएसपी देहरा रणधीर सिंह राणा ने बताया कि युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए टाण्डा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा.
जानकारी के अनुसार, युवती बीते 24 सितम्बर से लापता थी. बेटी के घर न लौटने पर परिजनों ने गांव वालों के साथ मिलकर अपने स्तर पर बेटी को ढूंढा और बाद में जब युवती का कोई सुराग नहीं लगा तो देहरा थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. वहीं, इस दौरान युवती का फोन भी बंद था.
परिजनों ने पड़ोस के एक युवक पर उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. परिजनों ने पड़ोसी युवक पर युवती के मंगेतर को फोन कर रिश्ता तुड़वाने की बात कही, जिसके बाद से युवती लापता चल रही थी. हालांकि पुलिस मामले में गहनता से जांच कर रही है. परिजनों ने पुलिस को बताया कि 26 नवंबर को युवती की शादी होनी थी और अपनी शादी को लेकर युवती भी खुश दिख रही थी.