कांगड़ाः देश में कोरोना महामारी के चलते दानी सज्जनों की कोई कमी नहीं है. साथ ही देश के युवा भी हर तरह की मदद को आगे आ रहें हैं. ऐसा ही काम हिमाचल प्रदेश के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की छोटी सी पंचायत ब्लीर के गांव समून के युवाओं ने करके बताया है.
इस गांव के युवा जो कभी रक्तदान करते हैं, तो कभी सभी युवा गांव को सेनिटाइज कर रहें हैं और अब इन युवाओं ने अपने स्तर पर पैसा इकट्ठा कर उसका राशन खरीदा है. इस राशन को वह जरुरतमन्द परिवारों को में वितरित करेंगे.
युवा शक्ति संघ समून के सदस्यों ने बताया कि सरकार को कहीं पर भी वालंटियर की जरूरत है, तो युवा शक्ति संघ समून का हर युवा सरकार व देश के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है और देश की सेवा करने को हर वक्त तैयार है जब सरकार उनको आदेश दे उनके युवा 24 घंटे जनता की सेवा करने को तैयार हैं.
पढ़ेंः कोरोना कर्फ्यू के दौरान बढ़ा घरेलू हिंसा के आंकड़ा, DGP ने लोगों से की संयम रखने की अपील