ETV Bharat / state

युवा शक्ति संघ समून ने लॉकडाउन में जरूरतमंदों के लिए बढ़ाए हाथ, अपने स्तर पर की राशन की व्यवस्था - kangra news

युवा शक्ति संघ समून ने लॉकडाउन के बीच जरूरतमंद लोगों के लिए राशन की व्यवस्था की है. इन्होंने राशन की यह व्यवस्था अपने स्तर पर पैसा इकट्ठा कर उसका राशन खरीदा है. युवा शक्ति संघ समून इससे पहले भी सामाजिक गतिविधियों में भाग लेता रहता है.

social service during lockdown
युवा शक्ति संघ समून
author img

By

Published : Apr 18, 2020, 11:53 PM IST

कांगड़ाः देश में कोरोना महामारी के चलते दानी सज्जनों की कोई कमी नहीं है. साथ ही देश के युवा भी हर तरह की मदद को आगे आ रहें हैं. ऐसा ही काम हिमाचल प्रदेश के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की छोटी सी पंचायत ब्लीर के गांव समून के युवाओं ने करके बताया है.

इस गांव के युवा जो कभी रक्तदान करते हैं, तो कभी सभी युवा गांव को सेनिटाइज कर रहें हैं और अब इन युवाओं ने अपने स्तर पर पैसा इकट्ठा कर उसका राशन खरीदा है. इस राशन को वह जरुरतमन्द परिवारों को में वितरित करेंगे.

युवा शक्ति संघ समून के सदस्यों ने बताया कि सरकार को कहीं पर भी वालंटियर की जरूरत है, तो युवा शक्ति संघ समून का हर युवा सरकार व देश के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है और देश की सेवा करने को हर वक्त तैयार है जब सरकार उनको आदेश दे उनके युवा 24 घंटे जनता की सेवा करने को तैयार हैं.

पढ़ेंः कोरोना कर्फ्यू के दौरान बढ़ा घरेलू हिंसा के आंकड़ा, DGP ने लोगों से की संयम रखने की अपील

कांगड़ाः देश में कोरोना महामारी के चलते दानी सज्जनों की कोई कमी नहीं है. साथ ही देश के युवा भी हर तरह की मदद को आगे आ रहें हैं. ऐसा ही काम हिमाचल प्रदेश के इंदौरा विधानसभा क्षेत्र की छोटी सी पंचायत ब्लीर के गांव समून के युवाओं ने करके बताया है.

इस गांव के युवा जो कभी रक्तदान करते हैं, तो कभी सभी युवा गांव को सेनिटाइज कर रहें हैं और अब इन युवाओं ने अपने स्तर पर पैसा इकट्ठा कर उसका राशन खरीदा है. इस राशन को वह जरुरतमन्द परिवारों को में वितरित करेंगे.

युवा शक्ति संघ समून के सदस्यों ने बताया कि सरकार को कहीं पर भी वालंटियर की जरूरत है, तो युवा शक्ति संघ समून का हर युवा सरकार व देश के साथ कंधे से कंधा मिला कर खड़ा है और देश की सेवा करने को हर वक्त तैयार है जब सरकार उनको आदेश दे उनके युवा 24 घंटे जनता की सेवा करने को तैयार हैं.

पढ़ेंः कोरोना कर्फ्यू के दौरान बढ़ा घरेलू हिंसा के आंकड़ा, DGP ने लोगों से की संयम रखने की अपील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.