पालमपुर: पीएनबी शाखा पालमपुर में आठ लाख 90 हजार की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीएनबी पालमपुर के मुख्य प्रबंधक अनिल सिपहिया की शिकायत पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 66 (C) और 66 (D) आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार बैंक मुख्य प्रबंधक को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन के जरिए खुद को खाताधारक बताकर किसी अन्य खाते में चैक की अदायगी करने को कहा था. पैसे ट्रांसफर होने पर असली खाताधारक के पैरों तले जमीन खिसक गई. असली खाताधारक ने उसी समय बैंक में शिकायत की. इस पर कार्रवाई करते हुए बैंक प्रबंधन ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई. फिलहाल पुलिस फोन नंबर की शिनाख्त कर रही है.
डीएसपी पालमपुर अमित शर्मा ने बताया कि बैंक मुख्य प्रबंधक की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. अज्ञात व्यक्ति ने 8 लाख 90 हजार रुपये की धोखाधड़ी का लेनदेन किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें: शिलाई में NH-707 पर खाई में गिरी कार, तेंदुए के अचानक सड़क पर आने से हुआ हादसा