इंदौरा/कांगड़ा: कोरोना महामारी को देखते हुए पूरे देश व प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू लगाया गया है. सरकार लोगों को कोरोना से बचाने के लिए हर क्षेत्र में प्रयास कर रही है, जिससे लोग घरों से न निकलने और सुरक्षित रहे. हिमाचल पुलिस, होमगार्ड के जवान और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी दिनरात जनता की भलाई के लिए अपनी सेवांए दे रहे है.
पंजाब की सीमा के साथ लगते हिमाचल के रास्तों पर पुलिस कर्मचारी नाके लगाकर अन्य राज्यों से हिमाचल में प्रवेश करने वाले लोगों की पूरी गहनता से जांच कर रही है. नाके पर तैनात डॉक्टरों की टीमें भी लोगों की जांच करके, उन्हें हिमाचल में प्रवेश करने दे रही है.
![Corona Warriors](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/hp-ind-01-vicechairmansmallindustries-img-10027_05052020170957_0505f_1588678797_1033.jpg)
इसके चलते पूर्व विधायक इंदौरा एवं उपाध्यक्ष सामान्य उद्योग निगम हिमाचल प्रदेश मनोहर धीमान ने इंदौरा में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर केंद्र और हिमाचल सरकार की तरफ से उनका आभार प्रकट किया. इस मौके पर मनोहर धीमान ने इंदौरा के काठगढ़, राष्ट्रीय राजमार्ग मिलवां, मिलवा फाटक, टांडा मोड़, ठाकुरद्वारा मुख्य चौक व पंजाब-हिमाचल की सीमा पर स्थित बरोटा में लगाए पुलिस नाकों पर तैनात पुलिस के साथ-साथ स्वस्थ कर्मचारियों व ठाकुरद्वारा पुलिस चौकी में प्रभारी रूप सिंह संग चौकी के पूरे स्टाफ को प्रशस्ति पत्र देकर आभार जताया.
विधायक ने कोरोना महामारी के इस कठिन दौर में कोरोना वारियर्स की बहादुरी के लिए उनका ह्रदय की गहराइयों से धन्यावाद किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी को हराने में सभी कोरोना वारियर्स महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.