नूरपुर : शुक्रवार को पूर्व विधायक एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष अजय महाजन ने विधायक राकेश पठानिया पर कई आरोप लगाए. अजय महाजन ने नूरपुर के विधायक पर शहरवासियों के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया.
अजय महाजन ने कहा कि नगर परिषद कमेटी जनता की ओर से चुनी गई है. जिसमें अधिकतर पार्षद कांग्रेस समर्थित हैं. उन्होंने कहा कि जब से सत्ता परिवर्तन हुआ तब से नूरपुर नगर परिषद के साथ भेदभाव किया जा रहा है.
अनशन की दी चेतावनी
अजय महजन ने कहा कि बीजेपी कार्यकाल में कोई भी विकासकार्य शहर में नहीं हुआ है. कांग्रेस के समय में शहर को पार्किंग की समस्या से निजात दिलाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र ने चार करोड़ की लागत से बनने वाली पार्किंग का भूमि पूजन किया था, लेकिन इस पार्किंग के एग्जिट प्वाइंट पर किसी ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर लिया. वहां दुकान बना ली गई. इसे लेकर प्रशासन को पार्षदों ने लिखित शिकायतें कीं, लेकिन मात्र आश्वासन के अलावा प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की. अजय महाजन ने कहा कि वह शासन और प्रशासन को चेताना चाहते हैं कि अगर जल्द उस अतिक्रमण को वहां से हटाया नहीं गया तो वह इसके खिलाफ सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे.पार्किंग स्थल पर सभी पार्षदों के साथ अनशन पर बैठेने से भी गुरेज नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें : बिना मास्क घूमने वालों के पुलिस ने काटे चालान, कानूनी कार्रवाई की भी दी चेतावनी