ETV Bharat / state

कांग्रेस हाई कमान ने पूर्व मंत्री बाली को सौंपी कोरोना रिलीफ वर्क कमेटी की कमान, जारी किया हेल्पलाइन नम्बर

कोरोना महामारी में प्रदेश की आम जनता की मदद के लिए बनाई गई कोरोना रिलीफ वर्क कमेटी की कमान कांग्रेस हाई कमान ने पूर्व मंत्री जीएस बाली को दी गई है. कमेटी की कमान बाली को मिलने के बाद आज पूर्व मंत्री ने कांगड़ा में पत्रकार वार्ता की. इस दौरान बाली ने कहा कि प्रदेश के किसी भी कोने में अगर किसी को मदद की जरूरत हो तो वे हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके मदद ले सकता है. ये हेल्पलाइन नम्बर 24 घण्टे काम करेगा.

kng
फोटो
author img

By

Published : May 10, 2021, 8:51 PM IST

धर्मशालाः कोरोना महामारी में प्रदेश की आम जनता की मदद के लिए बनाई गई कोरोना रिलीफ वर्क कमेटी की कमान कांग्रेस हाई कमान ने पूर्व मंत्री जीएस बाली को दी गई. कमेटी की कमान बाली को मिलने के बाद आज पूर्व मंत्री ने कांगड़ा में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश में लोगों को कोरोना की मदद के लिए कांग्रेस ने अपनी प्लानिंग बना कर टीमें पूरे प्रदेश में गठित कर ली गई है. कांग्रेस की सभी ऑर्गेनाइजेशन काम कर रही है. आज कोरोना हेल्प लाइन नम्बर 01892-260038 नम्बर जारी किया और कहा कि 2 दिन में यह हेल्प लाइन नम्बर पूरी तरह से काम करेगा.

24 घण्टे हेल्पलाइन नम्बर करेगा काम

जीएस बाली ने कहा कि प्रदेश के किसी भी कोने में अगर किसी को मदद की जरूरत हो तो वे हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके मदद ले सकता है. ये हेल्प लाइन नम्बर 24 घण्टे काम करेगा. वहीं, जिला कांगड़ा में 3 एम्बुलेंस फ्री सेवा भी शुरू की जा रही है. बाली ने कहा कि हमारा मकसद इस समय कोरोना बीमारी से लोगों को बचाना और जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा एक किट बनाई जा रही है जो पूरे प्रदेश में फ्रंट वॉरियर्स को दी जाएगी. साथ ही पूरे प्रदेश को सैनिटाइज करने का की तैयारी भी की जा रही है.

वीडियो..

उन्होंने कहा कि हमने एक टीम तैयार की है जो कोरोना मरीजों के दाह संस्कार करेगी. बाली ने कहा कि पंजाब व हरियाणा में अगर किसी को कोरोना हो रहा है तो उन्हें ऑक्सीमीटर और दवाइयां दी जा रही हैं. इसी तर्ज पर हिमाचल सरकार को भी इसी तरह की सेवाएं देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री गायब हैं जबकि उनकी जिम्मेदारी इस समय महत्वपूर्ण है परंतु उनका कोई बयान नहीं आ रहा और ना ही कोरोना की स्थिति के बारे में वे जानकारी देते नजर आ रहे हैं.

सरकार कालाबाजारी रोकने के लिए उठाए सख्त कदम

बाली ने कहा कि इस समय सरकार को कालाबाजारी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए ताकि दवाइयां और ऑक्सीमीटर आम जनता तक उचित दामों पर पहुंच सके. वहीं, बाली ने कहा कि आज कांगड़ा जिला में कोरोना के मामले लगतार बढ़ रहे हैं. अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं सरकार को चाहिए कि होम आइसोलेशन के बजाए उनके लिए पहले की तरह व्यवस्था करके उन्हें परिवार से अलग रखा जाए ताकि उनके परिवार को इस खतरे से बचाया जा सके.

ये भी पढे़ंः- हुरलिंग में स्थापित किया गया सैंपल टेस्टिंग सेंटर, अब स्पीति आने पर होगा सभी का टेस्ट

धर्मशालाः कोरोना महामारी में प्रदेश की आम जनता की मदद के लिए बनाई गई कोरोना रिलीफ वर्क कमेटी की कमान कांग्रेस हाई कमान ने पूर्व मंत्री जीएस बाली को दी गई. कमेटी की कमान बाली को मिलने के बाद आज पूर्व मंत्री ने कांगड़ा में पत्रकार वार्ता करते हुए कहा कि प्रदेश में लोगों को कोरोना की मदद के लिए कांग्रेस ने अपनी प्लानिंग बना कर टीमें पूरे प्रदेश में गठित कर ली गई है. कांग्रेस की सभी ऑर्गेनाइजेशन काम कर रही है. आज कोरोना हेल्प लाइन नम्बर 01892-260038 नम्बर जारी किया और कहा कि 2 दिन में यह हेल्प लाइन नम्बर पूरी तरह से काम करेगा.

24 घण्टे हेल्पलाइन नम्बर करेगा काम

जीएस बाली ने कहा कि प्रदेश के किसी भी कोने में अगर किसी को मदद की जरूरत हो तो वे हेल्पलाइन नम्बर पर फोन करके मदद ले सकता है. ये हेल्प लाइन नम्बर 24 घण्टे काम करेगा. वहीं, जिला कांगड़ा में 3 एम्बुलेंस फ्री सेवा भी शुरू की जा रही है. बाली ने कहा कि हमारा मकसद इस समय कोरोना बीमारी से लोगों को बचाना और जागरूक करना है. उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा एक किट बनाई जा रही है जो पूरे प्रदेश में फ्रंट वॉरियर्स को दी जाएगी. साथ ही पूरे प्रदेश को सैनिटाइज करने का की तैयारी भी की जा रही है.

वीडियो..

उन्होंने कहा कि हमने एक टीम तैयार की है जो कोरोना मरीजों के दाह संस्कार करेगी. बाली ने कहा कि पंजाब व हरियाणा में अगर किसी को कोरोना हो रहा है तो उन्हें ऑक्सीमीटर और दवाइयां दी जा रही हैं. इसी तर्ज पर हिमाचल सरकार को भी इसी तरह की सेवाएं देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री गायब हैं जबकि उनकी जिम्मेदारी इस समय महत्वपूर्ण है परंतु उनका कोई बयान नहीं आ रहा और ना ही कोरोना की स्थिति के बारे में वे जानकारी देते नजर आ रहे हैं.

सरकार कालाबाजारी रोकने के लिए उठाए सख्त कदम

बाली ने कहा कि इस समय सरकार को कालाबाजारी को रोकने के लिए सख्त कदम उठाए ताकि दवाइयां और ऑक्सीमीटर आम जनता तक उचित दामों पर पहुंच सके. वहीं, बाली ने कहा कि आज कांगड़ा जिला में कोरोना के मामले लगतार बढ़ रहे हैं. अस्पताल मरीजों से भरे पड़े हैं सरकार को चाहिए कि होम आइसोलेशन के बजाए उनके लिए पहले की तरह व्यवस्था करके उन्हें परिवार से अलग रखा जाए ताकि उनके परिवार को इस खतरे से बचाया जा सके.

ये भी पढे़ंः- हुरलिंग में स्थापित किया गया सैंपल टेस्टिंग सेंटर, अब स्पीति आने पर होगा सभी का टेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.