पालमपुर: भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इसमें बढ़ती जनसंख्या नियंत्रण को लेकर 15 अगस्त को घोषणा करने का आग्रह किया गया है.
पत्र में कहा गया है कि बढ़ती जनसंख्या की समस्या के कारण देश में सभी समस्याएं और विशेषकर गरीबी और बेरोजगारी बढ़ रही है. इसलिए जनसंख्या विस्फोट को रोकने के लिए वह कदम उठाकर इस दिशा में घोषणा करें.
उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 15 अगस्त को लाल किले के अपने भाषण में प्रधानमंत्री ने इस समस्या को जनसंख्या विस्फोट कहा था. इस बार 15 अगस्त के उनके भाषण पर पूरा देश यह आशा लगाए बैठा है कि वह जनसंख्या नियंत्रण के लिए बहुत बड़े कदम की घोषणा करेंगे.
2016 से लिख रहे पत्र
शांता कुमार ने कहा 2016 से वह इस संबंध में उन्हें लगातार पत्र लिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि 2018 लोक सभा सत्र के समय उन्होंने 25-25 सांसदों के समूह को अपने घर पर नाश्ते के लिए बुलाया था. उसके बाद देश की समस्याओं पर बातचीत की गई.
उन्होंने प्रधानमंत्री को याद दिलाया तब उन्होंने कहा था कि, केन्द्र की बहुत अच्छी विकास की योजनाएं चल रही हैं, लेकिन उनसे होने वाले सारे लाभ को बढ़ती आबादी का राक्षस निगल रहा है. सभी सांसदों ने चिंता जाहिर की थी. प्रधानमंत्री ने कहा था कि समस्या ध्यान में है. ठीक समय का इंतजार किया जा रहा है.
शांता कुमार ने लिखा है कि संकट बहुत बढ़ गया है. पहले ही बहुत देर हो चुकी है, इसलिए उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया इसी बार 15 अगस्त के भाषण में वह जनसंख्या विस्फोट के लिए किसी बड़े कार्यक्रम की घोषणा करें.
ये भी पढ़ें: 13 अगस्त से स्कूल आएंगे शिक्षक और गैर शिक्षक, आदेश जारी