पालमपुर: वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया पालमपुर के समीप सौरभ वन विहार में 70 लाख रुपये की लागत से वोटिंग लेक, एक्यूरियम, चिल्ड्रन पार्क, कारगिल वॉर स्थल, कैफेटरिया, पार्किंग इत्यादि के पुननिर्माण उपरांत शुभारंभ किया.
इस अवसर पर वन मंत्री ने शहीद कैप्टन सौरभ कालिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान उन्होंने सौरभ वन विहार का दौरा कर वहां चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
वन, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि सौरभ वन विहार पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट होने के साथ अमर शहीद कै. सौरभ कालिया की स्मृतियां जुडे़ होने के कारण लाखों लोगों का भावनात्मक रिश्ता इस स्थल से है.
उन्होंने कहा कि पालमपुर आकर्षक पर्यटक स्थल होने के कारण लाखों की संख्या में प्रतिवर्ष पर्यटक यहां आते रहते हैं. उन्होंने कहा कि मातृ भूमि की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीद कै. सौरभ कालिया की स्मृति में बनें. इस स्मारक वाटिका को और अधिक सुंदर और आकर्षक बनाया जाएगा.
पर्यटकों की सुविधा के लिए आधुनिक टेंट लगाए जाएंगे
उन्होंने कहा कि सौरभ वन विहार में पर्यटकों की सुविधा के लिए आधुनिक टेंट लगाए जाएंगे. इसके अतिरिक्त 8 ट्री हट्स की स्थापना की जाएगी जिसके लिए पीपीपी मोड़ पर टेंडरिंग प्रक्रिया शुरू हो गई है. उन्होंने कहा कि जल शक्ति विभाग द्वारा 6.50 करोड़ रुपये की लागत से रिटेनिंग दीवार लगाई जा रही है जिसका कार्य अप्रैल माह तक पूरा कर लिया जाएगा.
राकेश पठानिया ने कहा कि शहीद सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों और सेवारत सैनिकों तथा स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा राष्ट्र को दी गई सेवाओं के लिए समस्त प्रदेशवासी उनके कृतज्ञ हैं. प्रदेश के स्वतंत्रता सेनानी, भूतपूर्व सैनिक और उनके परिजन सम्मानपूर्वक जीवनयापन कर सकें, इसके लिए प्रदेश सरकार ने अनेक योजनाएं चलाई हैं.
प्रदेश सरकार शहीदों के आश्रितों को करूणामूलक आधार पर रोजगार प्रदान कर रही है
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शहीदों के आश्रितों को करूणामूलक आधार पर रोजगार प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि अब यह लाभ अर्धसैनिक बलों में हिमाचली शहीदों के आश्रितों को भी दिया जा रहा है.
पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने अपने संदेश में कहा कि कारगिल युद्ध के प्रथम शहीद कैप्टन सौरभ कालिया के नाम से स्थापित यह पर्यटन स्थल और शहीद स्मारक लंबे समय से बंद रहने के बाद आज फिर जनता के लिए खुल रहा है. इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और विभाग के अधिकारियों का धन्यवाद किया.