पालमपुर: जिला कांगड़ा के पालमपुर उपमंडल में गोविंद ठाकुर ने टीसीपी सब कमेटी की बैठक के दौरान कहा कि पैराग्लाइडिंग समेत अन्य रोमांचक खेलों को खेल नीति में शामिल किया जाएगा. जिसको लेकर नीति तैयार कर ली गई है. गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि खेल नीति से संबंधित मामला कैबिनेट की बैठक में भी रखा गया है.
गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि पैराग्लाइडिंग, जिप लाइनिंग, स्काई साइकिलिंग को खेल नीति में शामिल किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मनाली में अटल बिहारी माउंटेनियरिंग संस्थान की देखरेख में रोमांचक खेलों का आयोजन किया जाता है. गोविंद सिंह ने कहा कि बीड़ बिलिंग को एडवेंचर स्पोर्ट्स हब बनाया जाएगा. विदेश के पर्यटकों के लिए महत्वपूर्ण केंद्र बिंदु इस दिशा में कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है.
मंत्री गोविंद ठाकुर ने कहा कि टीसीपी कमेटी लोगों की शिकायतों और सुझावों पर गंभीरता से गौर करने के बाद सरकार को रिपोर्ट सौंपेगी. गोविंद ठाकुर ने कहा कि लोगों को राहत देने के लिए टीसीपी सब कमेटी बनाई गई है. जिसमें ग्रामीणों की बातों पर अधिकारियों के साथ बैठ कर चर्चा की जाएगी और उसके बाद इसे कैबिनेट में भेजा जाएगा.
खेल मंत्री गोविंद ठाकुर ने बैठक के बाद पालमपुर बस अड्डे का निरिक्षण भी किया और ट्यूब लाइटों के बंद होने पर कड़ा संज्ञान लिया. इस दौरान गोविंद ठाकुर ने बस अड्डा परिसर में बनाए जाने वाले पार्किंग और शॉपिंग कॉम्पलेक्स के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. इसके बाद मंत्री ने भाजपा नेता शांता कुमार के साथ उनके परिसर में मुलाकात भी की.
ये भी पढ़ें: बरसात में सड़क बंद होने पर ठप हुई थी बस सेवा, 6 महीने बाद भी बहाल ना होने से ग्रामीण परेशान