ETV Bharat / state

वेतन बढ़ोतरी और नियमितीकरण की मांग को लेकर लामबंद हुए वन विभाग कर्मचारी, धर्मशाला में किया प्रदर्शन - धर्मशाला में किया प्रदर्शन

प्रदेश वन विभाग के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत कर्मचारियों ने वेतन बढ़ोतरी और नियमितीकरण की मांग को लेकर बुधवार को एकीकृत विकास परियोजना कार्यालय धर्मशाला (Forest office Dharamshala) के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन (Forest Department Employees protested in Dharamshala) किया. कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी की अगर जल्द उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो कर्मचारी वर्ग की कांगड़ा इकाई भी सोलन कूच करेगी और वहां पर अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होगी.

Forest Department Employees protested in Dharamshala
वन विभाग कर्मचारियों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Jun 2, 2022, 8:04 AM IST

धर्मशाला: प्रदेश वन विभाग के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत कर्मचारियों ने वेतन बढ़ोतरी और नियमितीकरण की मांग को लेकर बुधवार को एकीकृत विकास परियोजना कार्यालय धर्मशाला (Forest office Dharamshala) के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन (Forest Department Employees protested in Dharamshala) किया. कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी की अगर जल्द उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो कर्मचारी वर्ग की कांगड़ा इकाई भी सोलन कूच करेगी और वहां पर अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होगी.

हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन समिति कर्मचारी संघ (Himachal Natural Resource Management Committee Employees Union) की प्रदेशाध्यक्ष सुषमा यादव के नेतृत्व में धर्मशाला में गेट मीटिंग करके कर्मचारियों ने हकों की आवाज बुलंद की. इस दौरान सुषमा यादव ने कहा कि अप्रैल 2017 में इस वर्ग के कर्मचारियों के लिए पॉलिसी बनाई गई थी, लेकिन उसे लागू ही नहीं किया गया. आलम यह है कि इस वर्ग के कर्मचारी लंबे समय से एक ही वेतन पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के नियमित होने के मामले पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

उन्होंने कहा कि अब चुनावी वर्ष (Himachal assembly election 2022) में इन कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है, वहीं सोलन में अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रोजेक्ट ऑफिसर के कार्यालय के बाहर शुरू कर दी गई है. सुषमा यादव ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

धर्मशाला: प्रदेश वन विभाग के विभिन्न परियोजनाओं में कार्यरत कर्मचारियों ने वेतन बढ़ोतरी और नियमितीकरण की मांग को लेकर बुधवार को एकीकृत विकास परियोजना कार्यालय धर्मशाला (Forest office Dharamshala) के बाहर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन (Forest Department Employees protested in Dharamshala) किया. कर्मचारियों ने सरकार को चेतावनी दी की अगर जल्द उनकी मांगें नहीं मानी गई, तो कर्मचारी वर्ग की कांगड़ा इकाई भी सोलन कूच करेगी और वहां पर अनिश्चितकालीन हड़ताल में शामिल होगी.

हिमाचल प्रदेश प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन समिति कर्मचारी संघ (Himachal Natural Resource Management Committee Employees Union) की प्रदेशाध्यक्ष सुषमा यादव के नेतृत्व में धर्मशाला में गेट मीटिंग करके कर्मचारियों ने हकों की आवाज बुलंद की. इस दौरान सुषमा यादव ने कहा कि अप्रैल 2017 में इस वर्ग के कर्मचारियों के लिए पॉलिसी बनाई गई थी, लेकिन उसे लागू ही नहीं किया गया. आलम यह है कि इस वर्ग के कर्मचारी लंबे समय से एक ही वेतन पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों के नियमित होने के मामले पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

उन्होंने कहा कि अब चुनावी वर्ष (Himachal assembly election 2022) में इन कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए अनिश्चितकालीन हड़ताल का ऐलान कर दिया है, वहीं सोलन में अनिश्चितकालीन हड़ताल प्रोजेक्ट ऑफिसर के कार्यालय के बाहर शुरू कर दी गई है. सुषमा यादव ने कहा कि जब तक सरकार उनकी मांगें नहीं मानती तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.