ETV Bharat / state

कांगड़ा जिले में बाढ़ से भारी तबाही, शाहपुर के हर बोह में रेस्क्यू के दौरान मिला एक शव - कांगड़ा के शाहपुर में बारिश

Landslide in shahpur of kangra district
कांगड़ा जिले में बाढ़ से भारी तबाही
author img

By

Published : Jul 12, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Jul 12, 2021, 11:10 PM IST

22:07 July 12

नगरोटा बगवां के युवाओं ने 9 साल की बच्ची के शव के निकाला बाहर

पानी के तेज बहाव में नगरोटा बगवां के चाहटी में 9 साल की एच बच्ची बह गई थी. दिन भर उसका रेस्क्यू किया गया, लेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली. वहीं, शाम के समय  युवाओं को नगरोटा से कुछ दूरी पर बच्ची का शव मिला. युवाओं ने बच्ची का शव निकालकर परिजनों के हवाले कर दिया है.

21:22 July 12

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की ये अपील

Rahul Gandhi tweet
फोटो.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मामले में दुख व्यक्त किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में प्रभावित लोगों के साथ मेरी प्रार्थना है. कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभावित क्षेत्र में लोगों की मदद लिए आगे आएं.'

21:17 July 12

भारी बारिश के कारण जिले में कई मार्ग बाधित

रविवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जिले कांगड़ा में सभी खड्ड व नाले भारी उफान पर हैं, जिस कारण कई जगहों पर सड़कों व पुलों को क्षति पहुंची है और कई मार्ग अवरुध हो गए हैं. इस मूसलाधार बारिश में लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. बारिश में हुए जान और माल के नुकसान के चलते जिले में पुलिस के जवानों की अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं. मौका पर स्वयं पुलिस अधीक्षक की निगरानी में प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं. साथ ही स्थानीय लोगों को इस मुश्किल समय में एक-दूसरे की मदद के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार थाना मैक्लोडगंज के अन्तर्गत भागसू में भारी बारिश के कारण सड़क पर खड़ी कुछ गाड़ियां व मोटरसाइकिल बह गए. इन क्षतिग्रस्त गाड़ियों को मौका से हटा कर अवरोध दूर किया गया है.

थाना शाहपुर के अन्तर्गत वोह दरीणी में भूस्खलन के कारण जनहानि हुई है. हत व बचाव कार्यों में अभी तक एक महिला का शव बरामद किया गया है.इस दुर्गम क्षेत्र में राहत व बचाव कार्य जारी है.

थाना शाहपुर के अन्तर्गत रजोल में पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण वैकल्पिक मार्गों को सुचारू बहाल किया गया है.

थाना गग्गल व धर्मशाला के अन्तर्गत गग्गल-धर्मशाला वाया सकोह मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण वैकल्पिक मार्गों को यातायात के लिए सुचारू करना सुनिश्चित किया गया है.

थाना धर्मशाला के अन्तर्गत शीला-पास्सू मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुआ है और जिले कांगड़ा में भारी बारिश में जहां पर भी सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहां पर वैकल्पिक मार्गों पर यातायात सुचारू किया गया है.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़-मनाली NH और कटौला-बजौरा संपर्क मार्ग लैंडस्लाइड से बंद, प्रशासन की इन मार्गों से न जाने की अपील

19:59 July 12

शाहपुर के हर बोह में रेस्क्यू के दौरान मिला एक शव

शाहपुर के हर बोह में एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के दौरान एक शव मिला है. बता दें कि दोपहर बाद मलबा गिरने से कुछ मकान और कुछ दुकानें बह गए थे. एनडीआरएफ की टीम अभी बचाव कार्य में जुटी है. 

19:00 July 12

धर्मशाला में प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, मदद के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कांगड़ा के शाहपुर में बारिश ने जमकर तबाही मचाई. इससे काफी नुकसान हुआ है और कई लोग बेघर हो गए हैं. लोगों की मदद के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा आगे आए हैं. लोगों की मदद के लिए शक्ति हेल्पलाइन के तहत नंबर जारी किए गए हैं और इन नंबरों पर कॉल करने पर प्रभावितों को मदद करने की बात कही है. सुधीर शर्मा ने कहा कि कांगड़ा जिले में बारिश भारी नुकसान हुआ है, सबसे ज्यादा नुकसान धर्मशाला में हुआ है. कई घर बह गए हैं. उन्होंने कहा वे शिमला में हैं और जैसे ही इसकी सूचना मिली तो उन्होंने शक्ति हेल्पलाइन पर नंबर जारी कर दिया है.

उन्होंने कहा कि हर प्रभावित परिवार को रहने के लिए सुरक्षित स्थान मिले और खाने के लिए भोजन की व्यवस्था हो इसका प्रबंध कांग्रेस पार्टी करेगी और इसकी व्यवस्था करने का काम शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि कई लोग ऐसे भी हैं जिनके अस्थाई ढरे थे और यह उनका मकान अतिक्रमण वाले स्थान पर था. ऐसे लोगों को सरकारी मदद नहीं मिल पाती. कांग्रेस ऐसे लोगों की भी मदद करेगी. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में यदि धर्मशाला में किसी को भी कोई परेशानी आ रही हो तो वह शक्ति हेल्पलाइन के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: चौपाल में लैंडस्लाइड से जमींदोज हुआ 3 मंजिला मकान, 7 रेस्क्यू और 1 व्यक्ति की हालत गंभीर

18:35 July 12

मंत्री राजिंद्र गर्ग ने डीसी कांगड़ा के दिए निर्देश, प्रभावित लोगों को उपलब्ध करवाएं हर संभव मदद

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने बताया कि धर्मशाला के आस-पास के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर उपायुक्त, डॉ. निुपण जिन्दल से बारिश से हुए नुकसान को लेकर जानकारी प्राप्त की और प्रभावित लोगों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि मौसम विभाग और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें साथ ही संकट की इस घड़ी में एक-दूसरे की मदद जरूर करें.

ये भी पढ़ें: सभी जिला अधिकारी किए गए हैं अलर्ट, नदी नालों के पास न जाएं पर्यटक: CM जयराम ठाकुर

18:02 July 12

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार

CM Jairam thakur Tweet.
फोटो.

कांगड़ा में हो रही मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. पर्यटन नगरी धर्मशाला के भागसूनाग में पानी के तेज बहाव में गाड़ियां बह गईं. नालों में आए उफान की वजह से होटल और घरों को काफी नुकसान हुआ है.बीते 24 घंटों के दौरान धर्मशाला में सबसे अधिक 184 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि पालमपुर 155 मिलीलीटर बारिश हुई है. वहीं, प्रधानमंत्री के द्वार दिए गए आश्वासन पर सीएम जयराम ठाकुर ने उनका आभार जताया है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मुश्किल के इस क्षण में हिमाचल प्रदेश को प्रदान किए जा रहे सहयोग के लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आभार. हिमाचल में भारी बारिश के कारण पेश आई प्राकृतिक आपदा में प्रधानमंत्री जी का सहारा मिलना सभी प्रदेशवासियों के लिए राहत का विषय है.'

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में बाढ़ का कहर! हेल्पलाइन नंबर जारी, अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश

17:51 July 12

कांगड़ा DC ने पर्यटकों से 13 जुलाई तक टूर स्थगित करने को कहा

कांगड़ा जिले के उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने कहा कि 13 जुलाई तक धर्मशाला में आने वाले सभी पर्यटक फिलहाल अपना टूअर स्थगित करें. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से हिदायतें भी दी गई हैं ताकि पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं झेलनी पड़े. उन्होंने कहा कि धर्मशाला और इसके आसपास के पर्यटक स्थलों में पहले से ही पहुंचे पर्यटकों को भी जहां हैं वहीं पर रूकने की सलाह दी गई है. दरअसल भारी बारिश के चलते सड़कों इत्यादि को भी नुकसान पहुंचा है जिससे आवागमन में दिक्कत हो सकती है.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा के शाहपुर में लैंड स्लाइड से भारी नुकसान, मलबे की चपेट में आए कई घर और दुकानें

17:30 July 12

नगरोटा बगवां में 9 साल की बच्ची पानी में बही, रेस्क्यू जारी

नगरोटा बगवां में 9 साल की बच्ची पानी में बह गई है. अभी तक बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

17:26 July 12

CM जयराम ने गृह मंत्री का जताया आभार

CM Jairam thakur Tweet.
फोटो.

सीएम जयराम ठाकुर ने प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए NDRF की टीम केंद्र से भेजने पर गृह मंत्री का आभार जताया है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से निपटने एवं राहत कार्यों के लिए NDRF की टीमें भेजने हेतु केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार. हमारी सरकार भी इस स्थिति से निपटने हेतु हरसंभव कार्य कर रही है.'

16:52 July 12

पर्यटन नगरी धर्मशाला के भागसूनाग में सोमवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिली. पानी का बहाव इतना तेज था कि इसकी चपेट में आकर कई गाड़ियां बह गईं.

धर्मशाला: कांगड़ा जिले साहपुर में बारिश ने काफी तबाही मचाई है. भारी बारिश की वजह से कई लोग बेघर हो गए हैं. जिले के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. पर्यटन नगरी धर्मशाला के भागसूनाग में पानी के तेज बहाव में गाड़ियां बह गईं. इस तबाही में अभी तक कितना नुकसान हुआ है इसका अंदाजा लगा पाना अभी मुश्किल है.

बता दें कि कांगड़ा जिले में सुबह से हो रही बारिश से भरी नुकसान हुआ है. भागसूनाग में बदल फटने से कई गाड़ियां बह गईं. जिले की मांझी खड्ड में आए उफान से भी भारी नुकसान हुआ है. कांगड़ा जिले के धर्मशाला को जाने वाले मार्ग में चैतड़ू से ऊपर तीन मंजिला दो मकान बाढ़ की चपेट में आकर बह गए. इसी तरह शिला चौक के पास भी एक भवन खड्ड में बह गया है.

सोमवार सुबह आठ बजे भारी बारिश के कारण मैक्लोडगंज के साथ भागसूनाग से ऊपर एक नाले ने अपना रुख बदल लिया. बाढ़ का पानी भागसूनाग मंदिर मार्ग पर स्थित पार्किंग की तरफ बह निकला. पार्किंग में मौजूद चार कारें और कई दोपहिया वाहन बह गए. इसके अलावा भागसूनाग स्कूल को भी काफी नुकसान हुआ है. पानी के बहाव के कारण वहां साथ लगते होटल भी पानी से भर गए.  

जिले की मांझी खड्ड से चैतडू में प्रवासी श्रमिकों की झुग्गियां भी बह गईं. वहीं, शिला स्कूल में पानी में पूरी तरह से भर गया है. इसी तरह बनेर और चरान खड्ड भी उफान पर हैं. डीसी कांगड़ा ने राहत कार्यों के लिए निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में बारिश से नदी नालों में उफान, मलबे में दबी गाड़ियां

वहीं, इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश से आयी प्राकृतिक आपदा के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात की है. राहत कार्यों के लिए NDRF की टीमें शीघ्र वहां पहुंच रही हैं. गृह मंत्रालय स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहा है. केंद्र की ओर से हिमाचल को हर संभव मदद दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में तबाही की 14 तस्वीरें, देखिए कैसे ताश के पत्तों की तरह बह गई गाड़ियां

22:07 July 12

नगरोटा बगवां के युवाओं ने 9 साल की बच्ची के शव के निकाला बाहर

पानी के तेज बहाव में नगरोटा बगवां के चाहटी में 9 साल की एच बच्ची बह गई थी. दिन भर उसका रेस्क्यू किया गया, लेकिन बच्ची कहीं नहीं मिली. वहीं, शाम के समय  युवाओं को नगरोटा से कुछ दूरी पर बच्ची का शव मिला. युवाओं ने बच्ची का शव निकालकर परिजनों के हवाले कर दिया है.

21:22 July 12

राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से की ये अपील

Rahul Gandhi tweet
फोटो.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस मामले में दुख व्यक्त किया है. राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा, 'हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में प्रभावित लोगों के साथ मेरी प्रार्थना है. कांग्रेस कार्यकर्ता प्रभावित क्षेत्र में लोगों की मदद लिए आगे आएं.'

21:17 July 12

भारी बारिश के कारण जिले में कई मार्ग बाधित

रविवार रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण जिले कांगड़ा में सभी खड्ड व नाले भारी उफान पर हैं, जिस कारण कई जगहों पर सड़कों व पुलों को क्षति पहुंची है और कई मार्ग अवरुध हो गए हैं. इस मूसलाधार बारिश में लोगों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं. बारिश में हुए जान और माल के नुकसान के चलते जिले में पुलिस के जवानों की अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं. मौका पर स्वयं पुलिस अधीक्षक की निगरानी में प्रभावित इलाकों में राहत व बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं. साथ ही स्थानीय लोगों को इस मुश्किल समय में एक-दूसरे की मदद के लिए प्रेरित किया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार थाना मैक्लोडगंज के अन्तर्गत भागसू में भारी बारिश के कारण सड़क पर खड़ी कुछ गाड़ियां व मोटरसाइकिल बह गए. इन क्षतिग्रस्त गाड़ियों को मौका से हटा कर अवरोध दूर किया गया है.

थाना शाहपुर के अन्तर्गत वोह दरीणी में भूस्खलन के कारण जनहानि हुई है. हत व बचाव कार्यों में अभी तक एक महिला का शव बरामद किया गया है.इस दुर्गम क्षेत्र में राहत व बचाव कार्य जारी है.

थाना शाहपुर के अन्तर्गत रजोल में पुल क्षतिग्रस्त होने के कारण वैकल्पिक मार्गों को सुचारू बहाल किया गया है.

थाना गग्गल व धर्मशाला के अन्तर्गत गग्गल-धर्मशाला वाया सकोह मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण वैकल्पिक मार्गों को यातायात के लिए सुचारू करना सुनिश्चित किया गया है.

थाना धर्मशाला के अन्तर्गत शीला-पास्सू मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुआ है और जिले कांगड़ा में भारी बारिश में जहां पर भी सम्पर्क मार्ग क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहां पर वैकल्पिक मार्गों पर यातायात सुचारू किया गया है.

ये भी पढ़ें: चंडीगढ़-मनाली NH और कटौला-बजौरा संपर्क मार्ग लैंडस्लाइड से बंद, प्रशासन की इन मार्गों से न जाने की अपील

19:59 July 12

शाहपुर के हर बोह में रेस्क्यू के दौरान मिला एक शव

शाहपुर के हर बोह में एनडीआरएफ की टीम को रेस्क्यू के दौरान एक शव मिला है. बता दें कि दोपहर बाद मलबा गिरने से कुछ मकान और कुछ दुकानें बह गए थे. एनडीआरएफ की टीम अभी बचाव कार्य में जुटी है. 

19:00 July 12

धर्मशाला में प्रभावितों की मदद के लिए आगे आए पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा, मदद के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर

कांगड़ा के शाहपुर में बारिश ने जमकर तबाही मचाई. इससे काफी नुकसान हुआ है और कई लोग बेघर हो गए हैं. लोगों की मदद के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव और पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा आगे आए हैं. लोगों की मदद के लिए शक्ति हेल्पलाइन के तहत नंबर जारी किए गए हैं और इन नंबरों पर कॉल करने पर प्रभावितों को मदद करने की बात कही है. सुधीर शर्मा ने कहा कि कांगड़ा जिले में बारिश भारी नुकसान हुआ है, सबसे ज्यादा नुकसान धर्मशाला में हुआ है. कई घर बह गए हैं. उन्होंने कहा वे शिमला में हैं और जैसे ही इसकी सूचना मिली तो उन्होंने शक्ति हेल्पलाइन पर नंबर जारी कर दिया है.

उन्होंने कहा कि हर प्रभावित परिवार को रहने के लिए सुरक्षित स्थान मिले और खाने के लिए भोजन की व्यवस्था हो इसका प्रबंध कांग्रेस पार्टी करेगी और इसकी व्यवस्था करने का काम शुरू कर दिया है. उन्होंने कहा कि कई लोग ऐसे भी हैं जिनके अस्थाई ढरे थे और यह उनका मकान अतिक्रमण वाले स्थान पर था. ऐसे लोगों को सरकारी मदद नहीं मिल पाती. कांग्रेस ऐसे लोगों की भी मदद करेगी. उन्होंने कहा कि इस संकट की घड़ी में यदि धर्मशाला में किसी को भी कोई परेशानी आ रही हो तो वह शक्ति हेल्पलाइन के नंबर पर संपर्क कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: चौपाल में लैंडस्लाइड से जमींदोज हुआ 3 मंजिला मकान, 7 रेस्क्यू और 1 व्यक्ति की हालत गंभीर

18:35 July 12

मंत्री राजिंद्र गर्ग ने डीसी कांगड़ा के दिए निर्देश, प्रभावित लोगों को उपलब्ध करवाएं हर संभव मदद

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने बताया कि धर्मशाला के आस-पास के विभिन्न क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि इसे लेकर उपायुक्त, डॉ. निुपण जिन्दल से बारिश से हुए नुकसान को लेकर जानकारी प्राप्त की और प्रभावित लोगों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध करवाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि मौसम विभाग और प्रशासन के निर्देशों का पालन करें साथ ही संकट की इस घड़ी में एक-दूसरे की मदद जरूर करें.

ये भी पढ़ें: सभी जिला अधिकारी किए गए हैं अलर्ट, नदी नालों के पास न जाएं पर्यटक: CM जयराम ठाकुर

18:02 July 12

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जताया आभार

CM Jairam thakur Tweet.
फोटो.

कांगड़ा में हो रही मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. पर्यटन नगरी धर्मशाला के भागसूनाग में पानी के तेज बहाव में गाड़ियां बह गईं. नालों में आए उफान की वजह से होटल और घरों को काफी नुकसान हुआ है.बीते 24 घंटों के दौरान धर्मशाला में सबसे अधिक 184 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जबकि पालमपुर 155 मिलीलीटर बारिश हुई है. वहीं, प्रधानमंत्री के द्वार दिए गए आश्वासन पर सीएम जयराम ठाकुर ने उनका आभार जताया है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा मुश्किल के इस क्षण में हिमाचल प्रदेश को प्रदान किए जा रहे सहयोग के लिए समस्त प्रदेशवासियों की ओर से आभार. हिमाचल में भारी बारिश के कारण पेश आई प्राकृतिक आपदा में प्रधानमंत्री जी का सहारा मिलना सभी प्रदेशवासियों के लिए राहत का विषय है.'

ये भी पढ़ें: कांगड़ा में बाढ़ का कहर! हेल्पलाइन नंबर जारी, अधिकारियों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश

17:51 July 12

कांगड़ा DC ने पर्यटकों से 13 जुलाई तक टूर स्थगित करने को कहा

कांगड़ा जिले के उपायुक्त डॉ निपुण जिंदल ने कहा कि 13 जुलाई तक धर्मशाला में आने वाले सभी पर्यटक फिलहाल अपना टूअर स्थगित करें. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से हिदायतें भी दी गई हैं ताकि पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं झेलनी पड़े. उन्होंने कहा कि धर्मशाला और इसके आसपास के पर्यटक स्थलों में पहले से ही पहुंचे पर्यटकों को भी जहां हैं वहीं पर रूकने की सलाह दी गई है. दरअसल भारी बारिश के चलते सड़कों इत्यादि को भी नुकसान पहुंचा है जिससे आवागमन में दिक्कत हो सकती है.

ये भी पढ़ें: कांगड़ा के शाहपुर में लैंड स्लाइड से भारी नुकसान, मलबे की चपेट में आए कई घर और दुकानें

17:30 July 12

नगरोटा बगवां में 9 साल की बच्ची पानी में बही, रेस्क्यू जारी

नगरोटा बगवां में 9 साल की बच्ची पानी में बह गई है. अभी तक बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

17:26 July 12

CM जयराम ने गृह मंत्री का जताया आभार

CM Jairam thakur Tweet.
फोटो.

सीएम जयराम ठाकुर ने प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए NDRF की टीम केंद्र से भेजने पर गृह मंत्री का आभार जताया है. सीएम ने ट्वीट कर लिखा, 'प्रदेश में प्राकृतिक आपदा से निपटने एवं राहत कार्यों के लिए NDRF की टीमें भेजने हेतु केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी का प्रदेशवासियों की ओर से हार्दिक आभार. हमारी सरकार भी इस स्थिति से निपटने हेतु हरसंभव कार्य कर रही है.'

16:52 July 12

पर्यटन नगरी धर्मशाला के भागसूनाग में सोमवार की सुबह हुई मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति देखने को मिली. पानी का बहाव इतना तेज था कि इसकी चपेट में आकर कई गाड़ियां बह गईं.

धर्मशाला: कांगड़ा जिले साहपुर में बारिश ने काफी तबाही मचाई है. भारी बारिश की वजह से कई लोग बेघर हो गए हैं. जिले के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. पर्यटन नगरी धर्मशाला के भागसूनाग में पानी के तेज बहाव में गाड़ियां बह गईं. इस तबाही में अभी तक कितना नुकसान हुआ है इसका अंदाजा लगा पाना अभी मुश्किल है.

बता दें कि कांगड़ा जिले में सुबह से हो रही बारिश से भरी नुकसान हुआ है. भागसूनाग में बदल फटने से कई गाड़ियां बह गईं. जिले की मांझी खड्ड में आए उफान से भी भारी नुकसान हुआ है. कांगड़ा जिले के धर्मशाला को जाने वाले मार्ग में चैतड़ू से ऊपर तीन मंजिला दो मकान बाढ़ की चपेट में आकर बह गए. इसी तरह शिला चौक के पास भी एक भवन खड्ड में बह गया है.

सोमवार सुबह आठ बजे भारी बारिश के कारण मैक्लोडगंज के साथ भागसूनाग से ऊपर एक नाले ने अपना रुख बदल लिया. बाढ़ का पानी भागसूनाग मंदिर मार्ग पर स्थित पार्किंग की तरफ बह निकला. पार्किंग में मौजूद चार कारें और कई दोपहिया वाहन बह गए. इसके अलावा भागसूनाग स्कूल को भी काफी नुकसान हुआ है. पानी के बहाव के कारण वहां साथ लगते होटल भी पानी से भर गए.  

जिले की मांझी खड्ड से चैतडू में प्रवासी श्रमिकों की झुग्गियां भी बह गईं. वहीं, शिला स्कूल में पानी में पूरी तरह से भर गया है. इसी तरह बनेर और चरान खड्ड भी उफान पर हैं. डीसी कांगड़ा ने राहत कार्यों के लिए निर्देश दिए हैं.

ये भी पढ़ें: कुल्लू में बारिश से नदी नालों में उफान, मलबे में दबी गाड़ियां

वहीं, इस मामले में गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, 'हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश से आयी प्राकृतिक आपदा के संबंध में मैंने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात की है. राहत कार्यों के लिए NDRF की टीमें शीघ्र वहां पहुंच रही हैं. गृह मंत्रालय स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहा है. केंद्र की ओर से हिमाचल को हर संभव मदद दी जाएगी.

ये भी पढ़ें: धर्मशाला में तबाही की 14 तस्वीरें, देखिए कैसे ताश के पत्तों की तरह बह गई गाड़ियां

Last Updated : Jul 12, 2021, 11:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.