ETV Bharat / state

नूरपुरः एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना संक्रमित, घर माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित - Kangra latest news

नूरपुर के भड़वार गांव में एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित मरीजों के घर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जबकि साथ लगते घरों को बफर जोन में रखा गया है. संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस क्षेत्र में पुलिस की ओर से नाकाबंदी कर दी गई है. इसके अतिरिक्त आने-जाने वाले सभी लोगों और वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है.

five-family-member-find-corona-positive-in-bhadwar-village
फोटो
author img

By

Published : Apr 23, 2021, 10:38 PM IST

नूरपुरः उपमंडल नूरपुर के भड़वार गांव में एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित मरीजों के घर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जबकि साथ लगते घरों को बफर जोन में रखा गया है. इसकी जानकारी एसडीएम डॉ. सुरेन्द्र ठाकुर ने दी है.

एसडीएम ने बताया कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस क्षेत्र में पुलिस की ओर से नाकाबंदी कर दी गई है. इसके अतिरिक्त आने-जाने वाले सभी लोगों और वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों सहित क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया है. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में विशेष परिस्थितियों को छोड़ कर आम लोगों और वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रोक रहेगी, जबकि मेडिकल सहित अन्य आवश्यक सेवाओं में तैनात लोगों को बंदिशों में छूट रहेगी.

संक्रमित लोगों पर स्वास्थ्य विभाग रख रहा निगरानी

सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया सभी संक्रमित लोगों के स्वास्थ्य पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लोगों को उनकी मांग पर रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति विकास खंड कार्यालय नूरपुर की ओर से सुनिश्चित करवाई जाएगी. एसडीएम ने कहा कि सभी लोगों को मास्क लगाना जरूरी होगा. इसके अतिरिक्त सभी लोगों को आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करना भी जरुरी होगा.

ये भी पढ़ें: पंजाब, जम्मू और चंडीगढ़ के लिए ऑक्सीजन सप्लाई कर रहा है हिमाचल, प्रदेश में कम खपत

नूरपुरः उपमंडल नूरपुर के भड़वार गांव में एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. संक्रमित मरीजों के घर को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है, जबकि साथ लगते घरों को बफर जोन में रखा गया है. इसकी जानकारी एसडीएम डॉ. सुरेन्द्र ठाकुर ने दी है.

एसडीएम ने बताया कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस क्षेत्र में पुलिस की ओर से नाकाबंदी कर दी गई है. इसके अतिरिक्त आने-जाने वाले सभी लोगों और वाहनों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र से गुजरने वाले वाहनों सहित क्षेत्र को सैनिटाइज किया गया है. उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में विशेष परिस्थितियों को छोड़ कर आम लोगों और वाहनों की आवाजाही पर पूर्ण रोक रहेगी, जबकि मेडिकल सहित अन्य आवश्यक सेवाओं में तैनात लोगों को बंदिशों में छूट रहेगी.

संक्रमित लोगों पर स्वास्थ्य विभाग रख रहा निगरानी

सुरेन्द्र ठाकुर ने बताया सभी संक्रमित लोगों के स्वास्थ्य पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियमित निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लोगों को उनकी मांग पर रोजमर्रा की जरूरी वस्तुओं की आपूर्ति विकास खंड कार्यालय नूरपुर की ओर से सुनिश्चित करवाई जाएगी. एसडीएम ने कहा कि सभी लोगों को मास्क लगाना जरूरी होगा. इसके अतिरिक्त सभी लोगों को आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करना भी जरुरी होगा.

ये भी पढ़ें: पंजाब, जम्मू और चंडीगढ़ के लिए ऑक्सीजन सप्लाई कर रहा है हिमाचल, प्रदेश में कम खपत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.