ETV Bharat / state

पौंग डैम में मछलियां पकड़ने गया मछुआरा पानी में डूबा, नहीं लगा कोई सुराग

पौंग झील में मछिलयां पकड़ने गया मछुआरा पौंग झील में डूब गया. पूरा दिन सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद भी मछुआरे का कोई सुराग नहीं लगा है.

fisherman drowned in pong dam
author img

By

Published : Sep 4, 2019, 11:37 PM IST

ज्वालाजी: पौंग डैम में मछली पकड़ने गया मछुआरा जाल बिछाते समय पानी में डूब गया. ये हादसा हरिपुर की ग्राम पंचायत झकलेड़ में हुआ. पानी गहरा होने के कारण अभी तक मछुआरे का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

जानकारी के अनुसार झकलेड़ निवासी 42 वर्षीय दिलबाग सिंह रोजाना की तरह पौंग झील में नाव पर सवार होकर मछली पकड़ने के लिए गया था. दिलबाग सिंह और अन्य मछुआरे सुबह-सुबह रोजाना की तरह मछली पकड़ने के लिए डाले गए जाल देख रहे थे. इस दौरान पानी किसी के गिरने की आवाज के साथ चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. पलट कर देखने पर मछुआरों की दिलबाग सिंह की नाव खाली दिखी.

वीडियो.

नाव को खाली देखकर मछुआरे दिलबाग सिंह की नाव की ओर गए, लेकिन दिलबाग सिंह कहीं नजर नहीं आया. मछुआरों ने दिलबाग सिंह को अपने स्तर पर ढूंढने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. इसके बाद ग्राम पंचायत प्रधान और पुलिस अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई. वहीं, एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है.

ज्वालाजी: पौंग डैम में मछली पकड़ने गया मछुआरा जाल बिछाते समय पानी में डूब गया. ये हादसा हरिपुर की ग्राम पंचायत झकलेड़ में हुआ. पानी गहरा होने के कारण अभी तक मछुआरे का कोई सुराग नहीं लग पाया है.

जानकारी के अनुसार झकलेड़ निवासी 42 वर्षीय दिलबाग सिंह रोजाना की तरह पौंग झील में नाव पर सवार होकर मछली पकड़ने के लिए गया था. दिलबाग सिंह और अन्य मछुआरे सुबह-सुबह रोजाना की तरह मछली पकड़ने के लिए डाले गए जाल देख रहे थे. इस दौरान पानी किसी के गिरने की आवाज के साथ चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. पलट कर देखने पर मछुआरों की दिलबाग सिंह की नाव खाली दिखी.

वीडियो.

नाव को खाली देखकर मछुआरे दिलबाग सिंह की नाव की ओर गए, लेकिन दिलबाग सिंह कहीं नजर नहीं आया. मछुआरों ने दिलबाग सिंह को अपने स्तर पर ढूंढने की पुरजोर कोशिश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया. इसके बाद ग्राम पंचायत प्रधान और पुलिस अधिकारियों को मामले की सूचना दी गई. वहीं, एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है.

Intro:पौंग डैम में मछली पकड़ने गया मछुआरा डूबा, सर्च ऑपरेशन जारी


लोगों ने अपने स्तर पर ढूंढने की पुरजोर कोशिश की परंतु वह नहीं मिला
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी तरलोचन सिंह स्वयं अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचेBody:
ज्वालामुखी, 4 सितम्बर (नितेश): पुलिस थाना हरिपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत झकलेड़ के साथ लगती पौंग झील के पानी में बुधवार सुबह मछली पकड़ने गया एक शिकारी मछली पकड़ने के दौरान पानी में डूब गया। पानी गहरा होने के कारण अभी तक उक्त व्यक्ति की बॉडी को रिकवर नहीं किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार झकलेड़ निवासी दिलबाग सिंह पुत्र ईश्वरदास उम्र 42 वर्ष रोजाना की तरह पौंग झील में मछली पकड़ने के लिए गया इस दौरान वह नाव पर अकेला ही था। साथी मछुआरों ने बताया कि दिलबाग सिंह व अन्य मछुआरे सुबह-सुबह रोजाना की तरह मछली पकड़ने के लिए डाले गए जाल देख रहे थे इस दौरान पानी में जोर से आवाज हुई व किसी के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। इस दौरान उन्होंने देखा की दिलबाग सिंह की नाव खाली थी। जिसे देख कर सभी मछुआरे दिलबाग सिंह की नाव की ओर गए परंतु जब तक वह उक्त स्थान पर पहुंचे तब तक दिलबाग सिंह पानी में डूब चुका था जिसे उन्होंने अपने स्तर पर ढूंढने की पुरजोर कोशिश की परंतु वह नहीं मिला जिसकी सूचना उन्होंने ग्राम पंचायत प्रधान व पुलिस अधिकारियों को दी। वहीं, एनडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपने उच्चाधिकारी डीएसपी देहरा को सूचित किया तथा थाना प्रभारी तरलोचन सिंह स्वयं अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।Conclusion:बाइट
इस दौरान पूर्व पंचायत प्रधान रणजीत सिंह ने बताया दिलबाग सिंह अपने पीछे श्री परिवार से संबंध रखता है तथा मछलियां पकड़ कर व दिहाड़ी लगाकर अपना व अपने परिवार का पालन पोषण करता है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.