ETV Bharat / state

सावन के पहले सोमवार पर मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब, जयकारे से गूंजा लाल शिवालय

मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. श्रद्धालुओं ने दूध, जल, बेल, धतूरा व बेल पत्रों से भगवान शिव की पूजा आराधना की. ज्वालाजी के लाल शिवालय में 29 जुलाई को भण्डारे का आयोजन भी किया जाएगा.

author img

By

Published : Jul 22, 2019, 12:30 PM IST

सावन के पहले सोमवार पर मंदिरों में उमड़ा भक्तों का सैलाब

ज्वालामुखी: श्रावण मास के पहले दिन ज्वालाजी में स्थित सभी शिवालय भगवान भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा. मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस मौके पर ज्वालाजी के साथ लगते अष्टभुजा मन्दिर, शनि देव मन्दिर स्थित शिवालय सहित अन्य मंदिर में श्रद्धालुओं ने दूध, जल, बेल, धतूरा व बेल पत्रों से भगवान शिव की पूजा आराधना की.

वीडियो

ये भी पढ़े: NH-07 जल्द होगा डबल लेन, हाईवे अथॉरिटी ने केंद्र सरकार को भेजा प्रपोजल

ज्वालाजी के लाल शिवालय में 29 जुलाई को भण्डारे का आयोजन भी किया जाएगा. मंदिर के पुजारी अविनेदर शर्मा व पुजारी संदीप शर्मा ने बताया कि मन्दिर में आयोजित होने वाला ये 52वां भण्डारा होगा. उन्होंने बताया कि भण्डारे के साथ यहां कार्तिक महादेव की मूर्ति स्थापित की जाएगी, साथ ही एक भव्य यज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि श्रावण मास में सोमवार के उपवास करने से सभी मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.

वीडियो

ज्वालामुखी: श्रावण मास के पहले दिन ज्वालाजी में स्थित सभी शिवालय भगवान भोलेनाथ के जयकारों से गूंज उठा. मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. इस मौके पर ज्वालाजी के साथ लगते अष्टभुजा मन्दिर, शनि देव मन्दिर स्थित शिवालय सहित अन्य मंदिर में श्रद्धालुओं ने दूध, जल, बेल, धतूरा व बेल पत्रों से भगवान शिव की पूजा आराधना की.

वीडियो

ये भी पढ़े: NH-07 जल्द होगा डबल लेन, हाईवे अथॉरिटी ने केंद्र सरकार को भेजा प्रपोजल

ज्वालाजी के लाल शिवालय में 29 जुलाई को भण्डारे का आयोजन भी किया जाएगा. मंदिर के पुजारी अविनेदर शर्मा व पुजारी संदीप शर्मा ने बताया कि मन्दिर में आयोजित होने वाला ये 52वां भण्डारा होगा. उन्होंने बताया कि भण्डारे के साथ यहां कार्तिक महादेव की मूर्ति स्थापित की जाएगी, साथ ही एक भव्य यज्ञ का भी आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि श्रावण मास में सोमवार के उपवास करने से सभी मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.

वीडियो
Intro:जय भोले के जयकारों से गूंजे ज्वालाजी के शिवालय

श्रावण मास के पहले सोमबार को मन्दिर में उमड़ी भक्तों की भीड़
दूध, जल, बेल, धुतरा व बेल पत्रों से शिव की श्रद्धालुओं ने की पूजाBody:ज्वालामुखी, 22 जुलाई (नितेश): श्रावण मास के पहले दिन ज्वालाजी में स्थित सभी शिवालय भोले के जयकारों से गूंज उठे। मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। इस मौके पर ज्वालाजी के साथ लगते अष्टभुजा मन्दिर, शनि देव मन्दिर स्थित शिवालय, हनुमान गली में स्थित शिवालय सहित अन्य मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना में भाग लिया। भोले के भक्तों ने दूध, जल, बेल, धुतरा व बेल पत्रों से शिव की पूजा आराधना की। इस बीच भक्तों ने भोले के नाम का ब्रत भी रखा। इधर, मन्दिर प्रशासन की ओर से भी शिवालयों को फूलों से सजाया गया था, साथ ही भक्तों की सहूलियत के हिसाब से यहां इंतज़ाम किए हुए थे। मंदिर में पूजारी अविनेदर शर्मा व पुजारी संदीप शर्मा छोटे लाल ने विशेष पूजा अर्चना की।

ज्वालाजी के लाल शिवालय में अगले सोमबार को होगा भंडारा
ज्वालाजी के लाल शिवालय में अगले सोमबार यानी 29 जुलाई को भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के पूजारी अविनेदर शर्मा व पुजारी संदीप शर्मा छोटे लाल ने जानकारी देते हुए बताया कि मन्दिर में आयोजित होने बाला ये 52वां भण्डारा होगा। उन्होंने बताया कि भण्डारे के साथ यहां कार्तिक महादेव की मूर्ति स्थापित की जाएगी, साथ ही एक भव्य यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने लोगों से इस कार्यक्रम में बढ़चढ़ कर भाग लेने की बात कही है।


श्रावण मास में शिव की पूजा होते है सभी कष्ट दूर
पुजारी के अनुसार श्रावण मास शिव भोले शंकर का मास है। इस मास में रुद्रिका पाठ ,शिव तांडव पाठ आदि से शिव की उपासना करनी चाहिए। इस मास में शिवजी को बिल्व पत्र चढाने से सभी कष्ट दूर होते है। शिव की मूर्ति के सामने ओम नमो शिवाय का जाप करना चाहिए। जबकि शिव लिंग के पास ओम का जाप का विशेष महत्व है। श्रावण मास में सोमवार के उपवास करने से सभी मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है।
Conclusion:बाइट
मंदिर के पूजारी अविनेदर शर्मा व पुजारी संदीप शर्मा छोटे लाल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.