ज्वालामुखी: धारा-144 का उल्लंघन करने पर दो लोगों के खिलाफ ज्वालामुखी पुलिस ने मामला दर्ज किया है. दोनों ही मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी तिलक राज शांडिल ने की है. बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दिया है.
डीएसपी शांडिल ने कहा कि कोरोना वायरस के चलते जिला को लॉकडाउन करने के साथ ही यहां धारा-144 लगाई गई है, जिसका कुछ लोग विरोध कर रहे हैं, इसके तहत यहां कार्रवाई अमल में लाई गई है.
जानकारी के अनुसार पुलिस रोजाना शहर के चप्पे-चप्पे पर निगरानी रखे हुए है और गश्त पर रह रही है. बताया जा रहा है कि इसी कड़ी में पुलिस बैरू नामक स्थान के पास गश्त पर थी कि यहां मोहन लाल सुपुत्र रोशन लाल ने अपनी टायर पंचर की दुकान खुली रखी थी, जिस पर सीआरपीसी की धारा-144 का उल्लंघन करने पर पुलिस ने आईपीसी की धारा-188 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवायी अमल में लाई.
इसके साथ ही पुलिस ने अन्य मामले में विक्की सुपुत्र कमलजीत उम्र 26 साल के खिकाफ धारा-144 का उल्लंघन करने पर पाए जाने पर उसके खिलाफ मामला थाने में दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार उक्त युवक अपनी मोटरसाइकिल पर शहर में घूम रहा रहा, जिस पर पुलिस ने धारा-188 व 179 एमवी एक्ट के तहत उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा में पूर्ण रूप से लगा कर्फ्यू, बिना कारण घरों से निकलने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई:DC