फतेहपुर: लॉकडाउन के बावजूद नियमों को दरकिनार कर जिला में एक व्यक्ति को ईंट का भट्ठा चलाना महंगा साबित हुआ. पुलिस ने ना केवल भट्ठा मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया है बल्कि उसके दो वाहनों को भी जब्त कर लिया है.
फतेहपुर उपमंडल के तहत आने वाले राजा का तालाब कस्बे में कर्फ्यू के बावजूद भी ईंट भट्ठा चलता रहा. यहां लेबर काम कर रही थी और ईंटों का उत्पादन भी किया जा रहा था. वहीं, इस मामले पर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए कच्ची ईंटों से भरे दो ट्रैक्टर जब्त करने के साथ भट्ठा मालिक पर भी एफआईआर दर्ज की है.
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को टीएन ईंट भठ्ठे पर लॉकडाउन के उपरांत भी लेबर कच्ची ईंटे बना रही थी. प्रशासन को जैसे ही इस मामले की सूचना मिली वैसे ही नायब तहसीलदार फतेहपुर सुशील शर्मा और रैहन पुलिस चौकी एएसआई इंद्रजीत शर्मा को मौके पर रवाना किया गया.
नायब तहसीलदार और पुलिस टीम ने मौके पर जाकर कच्ची ईंटों से भरे दो ट्रैक्टरों को रुकवाया और इस दौरान भठ्ठे में चल रही मशीन को बंद करवाया. अधिकारियों ने निरीक्षण करने पर पाया कि भट्ठा पूरी तरह से चला हुआ था और इस काम मे लगभग 54 व्यक्ति लेबर के तौर पर सुबह 4 बजे से काम पर लगे थे.
इस मामले में डीएसपी नूरपुर साहिल अरोड़ा ने बताया कि नकोदर स्थित टीएन भठ्ठे का काम लॉकडाउन के दौरान चला हुआ था. पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर काम बंद करवाया और कच्ची ईंटों से भरे हुए दो ट्रैक्टरों को जब्त करके भठ्ठा मालिक हरमेश मैनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. वहीं, एसडीएम फतेहपुर बलवान चंद ने बताया कि नियमों की उल्लघंना करने वालों पर प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है.
ये भी पढ़ें- पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के बेटे को बैरियर पर रोकने पर हुआ विवाद, वीडियो वायरल