ETV Bharat / state

नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में मैदान में उतरे 57 उम्मीदवार, 30 दिसंबर को छंटनी

नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला से 57 उम्मीदवार मैदान में हैं. 30 दिसंबर से नामांकन वापसी के साथ छंटनी की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके बाद सभी उम्मीदवारों चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे.

बैजनाथ-पपरोला निकाय चुनाव
बैजनाथ-पपरोला निकाय चुनाव
author img

By

Published : Dec 28, 2020, 9:04 PM IST

बैजनाथ/कांगड़ा: निकाय चुनाव में नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला से 57 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं. निर्वाचन अधिकारी बैजनाथ एवं एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में नगर निकाय चुनाव में नामांकन दर्ज करने के तीसरे व अंतिम दिन 24 उमीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

इन्होंने भरा नामांकन

एसडीएम ने कहा कि इससे पहले गुरुवार को 15 और शनिवार को 18 उमीदवारों ने नाम दर्ज करवाया था. सोमवार को वार्ड नम्बर-1 कस्बा बैजनाथ से बेदना कुमारी, सविता पराशर, सकिन्दरा देवी, वार्ड नम्बर-02 बैजनाथ से शम्मी कुमारी, बिंदिया कुमारी , वार्ड नम्बर-3 बैजनाथ-2 से सुमित, प्रेम पाल रैना , वार्ड नम्बर-4 घिरथोली से वर्षा देवी, सरोज कुमारी, संगीता शर्मा, वार्ड नम्बर-5 पंतेहड़ से विनोद कुमार, तरसेम कुमार, विजय कुमार,प्रेम चन्द, रजनीश ने नामांकन भरा.

वीडियो

वार्ड नम्बर-6 उस्तेहड से धूमा देवी, श्रेष्टा देवी , वार्ड नम्बर-8 कस्बा पपरोला-2 से अनुराधा, बार्ड नंबर-9 कोठी से राजीव कुमार, रमेश चंद, वार्ड -11 पपरोला खास से कविता देवी, सरस्वती चंद्रा, विमला देवी, मंजू बाला ने दर्ज करवाया है.

30 दिसंबर से छंटनी की प्रक्रिया शुरू

30 दिसंबर से नामांकन वापसी के साथ छंटनी की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके बाद सभी उम्मीदवारों चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे.

बैजनाथ/कांगड़ा: निकाय चुनाव में नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला से 57 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किए हैं. निर्वाचन अधिकारी बैजनाथ एवं एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने बताया कि नगर पंचायत बैजनाथ पपरोला में नगर निकाय चुनाव में नामांकन दर्ज करने के तीसरे व अंतिम दिन 24 उमीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं.

इन्होंने भरा नामांकन

एसडीएम ने कहा कि इससे पहले गुरुवार को 15 और शनिवार को 18 उमीदवारों ने नाम दर्ज करवाया था. सोमवार को वार्ड नम्बर-1 कस्बा बैजनाथ से बेदना कुमारी, सविता पराशर, सकिन्दरा देवी, वार्ड नम्बर-02 बैजनाथ से शम्मी कुमारी, बिंदिया कुमारी , वार्ड नम्बर-3 बैजनाथ-2 से सुमित, प्रेम पाल रैना , वार्ड नम्बर-4 घिरथोली से वर्षा देवी, सरोज कुमारी, संगीता शर्मा, वार्ड नम्बर-5 पंतेहड़ से विनोद कुमार, तरसेम कुमार, विजय कुमार,प्रेम चन्द, रजनीश ने नामांकन भरा.

वीडियो

वार्ड नम्बर-6 उस्तेहड से धूमा देवी, श्रेष्टा देवी , वार्ड नम्बर-8 कस्बा पपरोला-2 से अनुराधा, बार्ड नंबर-9 कोठी से राजीव कुमार, रमेश चंद, वार्ड -11 पपरोला खास से कविता देवी, सरस्वती चंद्रा, विमला देवी, मंजू बाला ने दर्ज करवाया है.

30 दिसंबर से छंटनी की प्रक्रिया शुरू

30 दिसंबर से नामांकन वापसी के साथ छंटनी की प्रक्रिया शुरू होगी. इसके बाद सभी उम्मीदवारों चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.