धर्मशाला: आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आज धर्मशाला में बिजली महोत्सव का आयोजन (Electricity festival organized in Dharamsala) किया गया. इस कार्यक्रम में धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की. इस महोत्सव में विभिन्न स्कीमों के लाभार्थियों ने भाग लिया. कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड़ नाटक और बिजली क्षेत्र पर लघु फिल्मों को प्रदर्शित कर बिजली क्षेत्र के विकास बड़े स्तर पर आम जनता तक पहुंचाया गया. इसके साथ ही विद्युत विभाग, हिम उर्जा परियोजना के माध्यम से प्रदर्शनी भी लगाई गई.
इस दौरान धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया (Dharamshala MLA Vishal Nehria) ने कहा कि बिजली महोत्सव के जरिए लाभार्थियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था. उन्होंने कहा कि आज से 8 वर्ष पूर्व हजारों गांव में बिजली नहीं पहुंच पाई थी. परंतु जब से देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की बागडोर संभाली है, तब से प्रत्येक घर तक बिजली पहुंचाने के कार्य में गति आई है और प्रदेश में भी हजारों लोगों को विद्युत बोर्ड की बहुत सी योजनाओं का लाभ मिला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार ने लोगों को राहत प्रदान करते हुए 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है, जिसका लाभ धर्मशाला मंडल में भी करीब 15 हजार लोगों को मिला है और उनके बिल जीरो आए हैं.
वहीं, विद्युत बोर्ड मंडल धर्मशाला के एक्सईएन विकास ठाकुर ने कहा कि विद्युत मंत्रालय द्वारा एसजेवीएनएल, एचपीएसईबीएल व स्थानीय प्रशासन के सहयोग से बिजली महोत्सव का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि विद्युत मंत्रालय द्वारा 25 से 31 जुलाई तक देशभर में विद्युत बोर्ड की उपलब्धियों को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जिला कांगड़ा में दो स्थानों पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. विद्युत क्षेत्र में बोर्ड की जो भी उपलब्धियां हैं, उन्हें लोगों के बीच ले जाया जा रहा है.