धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला के पुलिस थाना मैक्लोडगंज के तहत दिल का दौरा पड़ने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक पंजाब का बताया जा रहा है दरअसल, मंगलवार को घेरा में पावर प्रोजेक्ट में जाते हुए अचानक से रास्ते में वो अचेत हो गया. जिसके बाद आनन- फानन में उसे क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस थाना मैक्लोडगंज की टीम वहां पहुंची और शव को कब्जे में ले लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
जानकारी के अनुसार, 52 वर्षीय लुधियाना निवासी सतिंदर पाल धर्मशाला में बतौर इलेक्ट्रीशियन काम करता था. दरअसल, घेरा में पावर प्रोजेक्ट में जाते हुए अचानक से दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई. वहीं, एसएचओ रिंकू सूर्यावंशी ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा. इस संदर्भ में पुलिस थाना मैक्लोडगंज में सीआरपीसी धारा 174 के तहत कारवाई की जा रही है.
एएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मृतक के परिजनों से भी संपर्क कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि बुधवार को शव का पोस्टमार्टम करवा के शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि फिलहाल मामला दिल का दौरा पड़ने से हुए मृत्यु का लग रहा है, लेकिन मृत्यु किन कारणों से हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा.
ये भी पढ़ें: Mandi News: पेपर देने के बाद खड्ड में नहाने उतरे एक छात्र की मौत, दूसरे की हालत गंभीर