ETV Bharat / state

बुधवार को कांगड़ा में मिले 8 नए कोरोना मरीज, 55 हुई एक्टिव केसों की संख्या

author img

By

Published : Jun 17, 2020, 9:16 PM IST

कांगड़ा जिला में बुधवार को कोरोना वायारस के आठ नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से कुछ लोग दिल्ली और कुछ गुरुग्राम से लौटे थे. सभी लोग संस्थागत क्वारंटाइन में रह रहे थे. इन लोगों में तीन और सात साल की लड़कियां भी मौजूद हैं. सभी कोरोना संक्रमितों को कोविड केयर सेंटर में शिफ्ट किया जा रहा है.

टांडा मेडिकल कॉलेज, कोरोना पॉजिटिव
टांडा मेडिकल कॉलेज, कोरोना पॉजिटिव

धर्मशाला: कांगड़ा जिला में कोरोना वायारस के आठ नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से एक 44 वर्ष कोरोना पॉजिटिव 13 जून को दिल्ली से वापिस आया है और देहरा में संस्थागत क्वारंटाइन के दौरान बीमार होने के बाद कोविड केयर सेंटर क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में भर्ती है.

इसके अलावा एक 34 वर्षीय महिला और उनकी सात व तीन साल की बेटियां हाल ही में गुरूग्राम से 12 जून को वापिस लौटी थीं. इन तीनों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. यह सभी परौर में क्वारंटाइन किए गए थे और इन्हें धर्मशाला शिफ्ट किया जा रहा है.

इसके बाद एक 55 वर्ष का व्यक्ति और उनकी 46 वर्ष की पत्नी नौ जून को दिल्ली से वापिस आए हैं. साथ ही दिल्ली से ही 9 जून को वापिस आने वाले 23 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, यह तीनों अभी पालमपुर में क्वारंटाइन हैं. इसके अलावा मरहूं की एक 30 वर्षीय महिला भी पॉजीटिव पाई गई है. इन चारों को डीसीसीसी डाढ़ शिफ्ट किया जा रहा है.

डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला में कोरोना पॉजिटिव के अब तक कुल 155 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 55 एक्टिव केस हैं, जबकि 99 पॉजिटिव नागरिक स्वस्थ हो चुके हैं व एक की मौत हो चुकी है.

डीसी राकेश प्रजापति ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चत करें और फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर फ्लू कार्नर में ही तुरंत चेकअप करवाएं. जिससे किसी भी स्तर पर कोरोना संक्रमण ना फैल सके. कोरोना से बचाव के लिए लोगों को स्वयं ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी.

पढ़ें: LAC पर चीन के दुस्साहस का भारत कैसे दे जवाब, देखिए करगिल हीरो रि. ब्रिगेडियर से सीधी बातचीत

धर्मशाला: कांगड़ा जिला में कोरोना वायारस के आठ नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. इनमें से एक 44 वर्ष कोरोना पॉजिटिव 13 जून को दिल्ली से वापिस आया है और देहरा में संस्थागत क्वारंटाइन के दौरान बीमार होने के बाद कोविड केयर सेंटर क्षेत्रीय अस्पताल धर्मशाला में भर्ती है.

इसके अलावा एक 34 वर्षीय महिला और उनकी सात व तीन साल की बेटियां हाल ही में गुरूग्राम से 12 जून को वापिस लौटी थीं. इन तीनों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. यह सभी परौर में क्वारंटाइन किए गए थे और इन्हें धर्मशाला शिफ्ट किया जा रहा है.

इसके बाद एक 55 वर्ष का व्यक्ति और उनकी 46 वर्ष की पत्नी नौ जून को दिल्ली से वापिस आए हैं. साथ ही दिल्ली से ही 9 जून को वापिस आने वाले 23 वर्षीय युवक की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, यह तीनों अभी पालमपुर में क्वारंटाइन हैं. इसके अलावा मरहूं की एक 30 वर्षीय महिला भी पॉजीटिव पाई गई है. इन चारों को डीसीसीसी डाढ़ शिफ्ट किया जा रहा है.

डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला में कोरोना पॉजिटिव के अब तक कुल 155 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 55 एक्टिव केस हैं, जबकि 99 पॉजिटिव नागरिक स्वस्थ हो चुके हैं व एक की मौत हो चुकी है.

डीसी राकेश प्रजापति ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी की अनुपालना सुनिश्चत करें और फ्लू जैसे लक्षण दिखने पर फ्लू कार्नर में ही तुरंत चेकअप करवाएं. जिससे किसी भी स्तर पर कोरोना संक्रमण ना फैल सके. कोरोना से बचाव के लिए लोगों को स्वयं ही स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करनी होगी.

पढ़ें: LAC पर चीन के दुस्साहस का भारत कैसे दे जवाब, देखिए करगिल हीरो रि. ब्रिगेडियर से सीधी बातचीत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.