धर्मशाला: वैश्विक महामारी बन चुके कोरोना को हराने के लिए लॉकडाउन किया गया है, जिसमें पुलिस स्टाफ तत्परता से काम कर रहा है. कोरोना को लेकर जहां सोशल मीडिया पर कई गीत वायरल हो रहे हैं. धर्मशाला के डीएसपी बलदेव दत्त द्वारा गाया समय कठिन है आन पड़ा, संभलो ऐ दोस्तो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
एसपी जिला कांगड़ा विमुक्त रंजन ने पुलिस अधिकारी द्वारा गाए इस गीत को अपने पेज पर पोस्ट किया है, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है. गीत में कोरोना की महामारी से बचाव के लिए लोगों से घरों से बाहर न निकलने और घरों में रहने का संदेश दिया गया है.
एसपी जिला कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि कांगड़ा पुलिस ने सभी नागरिकों को एक साथ मिलकर कोरोना वायरस वायरस को दूर करने और हराने के लिए पूरे मनोयोग से सहयोग करने का आह्वान करती है, जिसके चलते पुलिस अधिकारी द्वारा कोरोना को भगाने के संदेश वाले गीत के माध्यम से लोगों से अपील की गई है.
वहीं, डीएसपी बलदेव दत्त ने कहा कि इस वक्त पूरी दुनिया कोरोना महामारी से लड़ रही है और तमाम विभाग इस वक्त कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह गीत सबको समर्पित है जो इस वक्त कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार दोबारा जो भी निर्देश हैं उनका पालन कर ना इस वक्त जरूरी है. गीत के माध्यम से यही अपील है कि लोगो नियमों का पालन करें और इस परिस्थिति को विशेष परिस्थिति समझें.
ये भी पढ़ें- J&K के कुपवाड़ा में आतंकी मुठभेड़ में शहीद हुआ घुमारवीं का जवान, चौपर से लाया जा रहा शव