धर्मशालाः हिमाचल पुलिस की ओर से नशे के खिलाफ अभियान जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को नूरपुर में हस्ताक्षर अभियान शुरु किया गया, जिसमें विधायक राकेश पठानिया और डीसी कांगड़ा विशेष तौर पर मौजूद रहे.
इस दौरान नूरपुर के विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि नशे के खिलाफ जारी अभियान में क्षेत्र में पिछले दो महीने में 10 ऐसे लोगों को पकड़ा गया है, जो नशे के कारोबार में शामिल रहे. नशा शौक से शुरु होकर आदत का रुप ले लेता है और फिर जान लेकर ही दम लेता है. नशे का प्रकोप पूरे परिवार को सहन करना पड़ता है.
राकेश पठानिया ने कहा कि नशे के प्रति युवाओं को जागरुक होना चाहिए और इसे सख्ती से ना कहना होगा. नशे के लिए जागरूकता को लेकर एसपी जिला कांगड़ा से अभियान को शुरू किया है. यह अभियान धरातल तक जाएगा और युवाओं में इस बात को लेकर जागरूकता आएगी कि नशे से जितना दूर रहें उतना अच्छा है.
विधायक पठानिया ने कहा कि युवाओं को नशे से दूर करने के लिए नूरपुर में 15 जिम खोल दिए गए हैं. जनवरी से विभिन्न पंचायत में खेल प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी. विधायक पठानिया ने कहा कि नशा तस्करों पर भी नकेल कसी जा रही है. इसी कड़ी में नशे के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है.