नूरपुर: पठानकोट-मंडी एनएच (Pathankot-Mandi NH) पर न्याजपुर के पास कार अचानक भूस्खलन (landslide) की चपेट में आ गई. घटना में कार चालक गंभीर घायल हो गया. चट्टानों के बीच फंसे चालक को काफी मशक्कत के बाद कार की छत को तोड़ कर निकाला गया. हादसे में चालक की एक टांग फ्रैक्चर (leg fracture) हो गई. उसे टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.
अच्छी बात यह रही कि कोई बड़ी चट्टान गाड़ी की छत पर नहीं गिरी. दरअसल, चट्टानों के दरकने से मलबा नीचे सड़क की तरफ आ गया. इसी दौरान वहां से गुजर रही कार (car) इसकी चपेट में आ गई. मलबा कार के अगले हिस्से पर गिरने से कार चट्टानों के बीच में फंस गई. सूचना मिलते पुलिस-प्रशासन (Tanda Medical College) की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई. स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक को गाड़ी की छत को काटकर कर बाहर निकाला गया.
ये भी पढ़ें: ये कैसी लापरवाही! किन्नौर में खतरों के बीच टूटे पुल को पार कर रहे लोग