ETV Bharat / state

पठानकोट-मंडी NH पर भूस्खलन की चपेट में आई कार, चालक को निकाला छत काटकर - landslide in kangra

मंगलवार को पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर भूस्खलन की चपेट में कार आ गई. कार चालक को प्रशासन और स्थानीय लोगों ने छत को तोड़कर बाहर निकाला. इस दौरान गंभीर हालत में कार चालक को टांडा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

पठानकोट-मंडी NH
पठानकोट-मंडी NH
author img

By

Published : Jul 27, 2021, 4:52 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 5:24 PM IST

नूरपुर: पठानकोट-मंडी एनएच (Pathankot-Mandi NH) पर न्याजपुर के पास कार अचानक भूस्खलन (landslide) की चपेट में आ गई. घटना में कार चालक गंभीर घायल हो गया. चट्टानों के बीच फंसे चालक को काफी मशक्कत के बाद कार की छत को तोड़ कर निकाला गया. हादसे में चालक की एक टांग फ्रैक्चर (leg fracture) हो गई. उसे टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.



अच्छी बात यह रही कि कोई बड़ी चट्टान गाड़ी की छत पर नहीं गिरी. दरअसल, चट्टानों के दरकने से मलबा नीचे सड़क की तरफ आ गया. इसी दौरान वहां से गुजर रही कार (car) इसकी चपेट में आ गई. मलबा कार के अगले हिस्से पर गिरने से कार चट्टानों के बीच में फंस गई. सूचना मिलते पुलिस-प्रशासन (Tanda Medical College) की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई. स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक को गाड़ी की छत को काटकर कर बाहर निकाला गया.

नूरपुर: पठानकोट-मंडी एनएच (Pathankot-Mandi NH) पर न्याजपुर के पास कार अचानक भूस्खलन (landslide) की चपेट में आ गई. घटना में कार चालक गंभीर घायल हो गया. चट्टानों के बीच फंसे चालक को काफी मशक्कत के बाद कार की छत को तोड़ कर निकाला गया. हादसे में चालक की एक टांग फ्रैक्चर (leg fracture) हो गई. उसे टांडा मेडिकल कॉलेज (Tanda Medical College) रेफर किया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है.



अच्छी बात यह रही कि कोई बड़ी चट्टान गाड़ी की छत पर नहीं गिरी. दरअसल, चट्टानों के दरकने से मलबा नीचे सड़क की तरफ आ गया. इसी दौरान वहां से गुजर रही कार (car) इसकी चपेट में आ गई. मलबा कार के अगले हिस्से पर गिरने से कार चट्टानों के बीच में फंस गई. सूचना मिलते पुलिस-प्रशासन (Tanda Medical College) की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य में जुट गई. स्थानीय लोगों की मदद से कार चालक को गाड़ी की छत को काटकर कर बाहर निकाला गया.

वीडियो

ये भी पढ़ें: ये कैसी लापरवाही! किन्नौर में खतरों के बीच टूटे पुल को पार कर रहे लोग

Last Updated : Jul 27, 2021, 5:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.