इदौरा/कांगड़ा: कोरोना बायरस से बचने के लिए पूरे देश मे लॉकडाउन है. हिमाचल प्रदेश में भी बिना आज्ञा के बाहरी राज्य से आने वाले लोगों पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. बिना अनुमति के कोई भी प्रदेश की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकता है.
बावजूद इसके कांगड़ा जिला के मंड क्षेत्र में पंजाब से कुछ नशेड़ी, प्रशासन और पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर शराब का सेवन करने के लिए हिमाचल में घुस रहे हैं.
जिला कांगड़ा के उपमंडल इंदौरा का मंड क्षेत्र पंजाब के होशियारपुर से लगता है. मंड क्षेत्र के कई गांवों में अवैध शराब का धंधा कर रहे कुछ लोग पड़ोसी राज्यों के लोगों को घर पर बुलाकर शराब पिला रहे हैं. उल्लैहडिया, मिलवां, धमोता, बसंतपुर, गगवाल, बरोटा समेत कई गांवों में शराब की महफिलें लग रही हैं.
कर्फ्यू के बीच पड़ोसी राज्यों से लोगों की आवाजाही को रोकने के लिए नाकों पर 24 घंटे पुलिस तैनात रहती है. पंजाब से आने वाले रास्तों को सड़कों पर मिट्टी डालकर बंद कर दिया गया है. पुलिस भी दिन रात सड़कों पर तैनात रहती है, इसके बाद भी कुछ नशेड़ी चोरी-छिपे हिमाचल की सीमा में प्रवेश कर रहे हैं. देर शाम चोर रास्तों से हिमाचल में घुसे रहे इन लोगों को शराब का सेवन करते देखना आम बात हो गई है.
उलेहडिया गांव के पूर्व प्रधान विनोद शर्मा और उपप्रधान परमजीत सिंह ने बताया कि उनके गांव मे ही चार लोग अवैध शराब बेचने का काम करते हैं. इन लोगों के पास अधिकतर पंजाब के लोग शराब पीने के लिए आते हैं. अवैध शराब का धंधा कर रहे लोगों को पंचायत घर में बुलाकर चेतावनी भी दी गई थी, लेकिन इसका इनपर कोई असर नहीं हुआ.
ग्रामीणों का कहना है कि देर शाम महिलाओं का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. विरोध करने पर शराब का धंधा कर रहे लोग और बाहरी राज्यों से आ रहे नशेड़ी झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं. लोगों ने प्रशासन से गुहार लगाते हुए कहा कि अवैध शराब का धंधा करने वालों और बाहरी राज्यों से गांव में घुसने वाले लोगों पर कार्रवाई की जाए.