कांगड़ा: 21 जनवरी को होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा भंगाल में संशय बरकरार है. अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल में जाने के लिए केवल पैदल मार्ग है या हेलीकॉप्टर के माध्यम से पहुंचा जा सकता है. उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति ने पंचायती राज चुनावी प्रक्रिया के दृष्टिगत सोमवार को कांगड़ा जिला के बड़ा भंगाल का हेलीकॉप्टर के माध्यम से जायजा लिया. इस बाबत राज्य चुनाव आयोग को रिपोर्ट भी प्रेषित कर दी गई है.
हेलीकॉप्टर की लैंडिंग संभव नहीं
बड़ा भंगाल में हेलीपैड पर बर्फ जमा होने के कारण हेलीकॉप्टर की लैंडिंग संभव नहीं हो पाई. उपायुक्त कांगड़ा राकेश प्रजापति के साथ एडीएम व अन्य अधिकारी भी निरीक्षण के लिए गए थे. एसडीएम बैजनाथ छवि नांटा ने बताया कि सोमवार को बड़ा भंगाल में हेलिपैड पर बर्फ होने कारण हेलिकॉप्टर लैंड नही कर पाया है और न ही बड़ा भंगाल में किसी से सम्पर्क हो पाया है.
चुनावी प्रक्रिया के पूरा होने पर संशय
ऐसे में बड़ा भंगाल में चुनावी प्रक्रिया के पूरा होने पर संशय है. यहां 439 मतदाता हैं, लेकिन सर्दियों में अधिकतर लोग बीड़ में पलायन कर जाते है. मौजूदा समय में बड़ा भंगाल में केवल 25 मतदाता हैं. प्रशासन हर बार वहां होने वाले चुनावों में टीम को ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था करता है.