ETV Bharat / state

COVID-19: कौशल विकास निगम के निदेशक ने 'कोरोना वॉरियर्स' को बांटे मास्क और सेनिटाइजर - कौशल विकास निगम

हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के निदेशक मनीष शर्मा ने भी ज्वालाजी में प्रेस क्लब के सदस्य, यातायात पुलिस कर्मियों को सेनिटाइजर और मास्क बांटे. इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की और सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास तौर पर ध्यान रखने को कहा है.

Kaushal Vikas Nigam,
कोरोना वॉरियर्स को बांटे मास्क और सेनिटाइजर
author img

By

Published : May 14, 2020, 3:54 PM IST

ज्वालामुखी: कोरोना से जंग में समाजसेवी संस्थाओं सहित आम जन भी प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है. कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें हर तरह की सुविधा दी जा रही है. हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के निदेशक मनीष शर्मा ने भी ज्वालाजी में प्रेस क्लब के सदस्य, यातायात पुलिस कर्मियों को सेनिटाइजर और मास्क बांटे.

मनीष शर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के बीच पुलिस के जवान व मीडिया कर्मी सहित डॉक्टर, सफाई कर्मी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. दिन रात सेवा कर रहे इन लोगों के प्रति हमारी भी कुछ जिम्मेदारी बनती है. इसी को देखते हुए उन्होंने सभी को मास्क और सेनिटाइजर बांटे. इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की और सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास तौर पर ध्यान रखने को कहा.

वीडियो

बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में देश भर में 134 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना का ग्राफ बढ़ा है. कांगड़ा में एक और केस सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 70 पहुंच गई है. एक्टिव केस का आंकड़ा 29 है.

ज्वालामुखी: कोरोना से जंग में समाजसेवी संस्थाओं सहित आम जन भी प्रशासन के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहा है. कोरोना वॉरियर्स की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें हर तरह की सुविधा दी जा रही है. हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के निदेशक मनीष शर्मा ने भी ज्वालाजी में प्रेस क्लब के सदस्य, यातायात पुलिस कर्मियों को सेनिटाइजर और मास्क बांटे.

मनीष शर्मा ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के बीच पुलिस के जवान व मीडिया कर्मी सहित डॉक्टर, सफाई कर्मी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. दिन रात सेवा कर रहे इन लोगों के प्रति हमारी भी कुछ जिम्मेदारी बनती है. इसी को देखते हुए उन्होंने सभी को मास्क और सेनिटाइजर बांटे. इसके साथ ही उन्होंने सभी लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की और सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास तौर पर ध्यान रखने को कहा.

वीडियो

बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. पिछले 24 घंटे में देश भर में 134 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी कोरोना का ग्राफ बढ़ा है. कांगड़ा में एक और केस सामने आने के बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 70 पहुंच गई है. एक्टिव केस का आंकड़ा 29 है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.