धर्मशाला: जिला मुख्यालय धर्मशाला के पास सुधेड़ निवासी टैक्सी चालक जसविंद्र सिंह मौत मामले में पुलिस ने मैक्लोडगंज में एक टिप्पर (कैंटर) को कब्जे में लिया है. जानकारी के अनुसार पुलिस के हाथ कुछ सबूत भी लगे हैं. फोरेंसिक लैब के विशेषज्ञों ने कैंटर से मौके पर साक्ष्य जुटाए हैं. पुलिस ने मृतक जसविंद्र सिंह के साथी राजीव थापा के बयान के आधार पर सीसीटीवी फुटेज से कैंटर की जानकारी जुटाई थी.
बताया जा रहा है कि इस कैंटर से ही कार की टक्कर हुई थी. जिसमें जसविंद्र सिंह की मौत हो गई थी. गौरतलब है कि 16 मार्च को धर्मशाला-चड़ी रोड पर वन निगम कार्यालय के पास संदिग्ध हालत में एक शख्स का शव मिला था. इस मामले में पुलिस ने मृतक के साथी राजीव थापा को भी हिरासत में लिया था.
मामले को लेकर एसपी कांगड़ा विमुक्त रंजन ने कहा कि टैक्सी चालक की मौत मामले में पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच कर रही है. शहर के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए हैं. गाड़ी की कंडीशन को देखा, जिसमें यह हादसा हुआ था. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने टिप्पर को ट्रेस कर लिया है, उसकी फोरेंसिक जांच की जा रहा है.
एसपी ने कहा कि टिप्पर मालिक या ड्राइवर की टक्कर के हिसाब से कोई लाइबिलिटी फिलहाल जांच में नहीं आ रही है, आगामी जांच में यदि ऐसा कुछ सामने आएगा तो उसे गंभीरता से लिया जाएगा.