धर्मशाला: पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का खौफ चल रहा है तो वहीं, लाखों लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं. अगर भारत की बात की जाए तो भारत में भी यह वायरस दस्तक दे चुका है. रविवार को पूरे भारत में जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर जनता कर्फ्यू पर लोगों का बेहतरीन साथ मिल रहा है.
वहीं, धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने भी जनता कर्फ्यू में लोगों को भाग लेने की अपील की है. विशाल नेहरिया ने कहा कि इस समय कोरोना वायरस पूरी दुनिया मे फैल चुका है और भारत मे भी इसके कई मामले आ चुके हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता कर्फ्यू से मांग की थी और लोगों से अपील है कि इसका बढ़ चढ़कर भाग लें.
विधायक विशाल नेहरिया ने कहा कि इस वायरस से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि संदिग्ध मामला आने पर सरकार पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि इस लड़ाई में आपका सहयोग जरूरी है. उन्होंने कहा कि जनता कर्फ्यू में आप सभी अपना योगदान दें.
ये भी पढ़ें: कांगड़ा की कोरोना पीड़ित महिला समेत 2 पर FIR, ऐपेडेमिक एक्ट के तहत मामला दर्ज