ETV Bharat / state

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है धर्मशाला मैक्लोडगंज रोप-वे, सुरक्षा को लेकर पर्यटक भी निश्चिंत - Himachal CM Jairam thakur

हिमाचल में परवाणू के समीप टिंबर ट्रेल हादसे के बाद से यह सवाल उठने लगे हैं की प्रदेश में अन्य रोप-वे कितने सुरक्षित हैं. इसमें विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी धर्मशाला का स्काई रोप-वे भी शामिल (Dharamshala Mcleodganj ropeway) है. ये रोप-वे पर्यटकों के साथ-साथ आम लोगों के लिए ट्रांसपोर्ट का एक रोमांचक और सुगम साधन बन कर उभर रहा है. टाटा कंपनी के इस रोप-वे में सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं. यहां पहुंच रहे पर्यटक भी इस पर पूरा भरोसा जता रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Dharamshala Mcleodganj ropeway
र्मशाला मैक्लोडगंज रोप-वे.
author img

By

Published : Jun 22, 2022, 10:30 AM IST

Updated : Jun 22, 2022, 11:12 AM IST

धर्मशाला: हिमाचल में परवाणू के समीप टिंबर ट्रेल (Timber Trail accident Parwanoo) हादसे के बाद से यह सवाल उठने लगे हैं की प्रदेश में अन्य रोप-वे कितने सुरक्षित हैं. इसमें विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी धर्मशाला का स्काई रोप-वे भी शामिल (Dharamshala Mcleodganj ropeway) है. ये रोप-वे पर्यटकों के साथ-साथ आम लोगों के लिए ट्रांसपोर्ट का एक रोमांचक और सुगम साधन बन कर उभर रहा है. टाटा कंपनी के इस रोप-वे में सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं. यहां पहुंच रहे पर्यटक भी इस पर पूरा भरोसा जता रहे हैं. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जनवरी महीने में शुरू हुए रोप-वे में अब तक करीब 1 लाख 25 हजार से अधिक लोग सफर कर चुके हैं.

टाटा रोपवे कि निदेशक नेहा पंडित का कहना है कि टाटा कंपनी द्वारा लगाए गए रोपवे आरामदायक ही नही सुरक्षा की दृष्टि से भी पूरी तरहं से मजबूत हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार टाटा कंपनी कुछ अन्य पर्यटक स्थलों पर भी रोपवे निर्माण के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा की टाटा कंपनी रोपवे की बड़ी योजनाओं पर कार्य करना चाहती हैं, लेकिन इससे पहले यह देखना बेहद जरुरी है की जो रोपवे पहले से स्थापित किए गए हैं, वे किस तरह से काम करते हैं. उन्होंने कहा की देश के कई क्षेंत्रों में भी टाटा द्वारा रोपवे का निर्माण करवाया जा रहा है.

र्मशाला मैक्लोडगंज रोप-वे.

रोप-वे बना पर्यटकों की पहली पसंद: उन्होंने कहा कि धर्मशाला से मैक्लोडगंज रोप-वे में अब तक एक लाख से अधिक पर्यटकों सफर का आनंद उठा चुके हैं. उन्होंने कहा कि यहां सुरक्षा के कड़े इंताजाम हैं और सुबह से शाम तक रोप-वे की निरंतर जांच की जाती है, ताकि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो. नेहा पंडित ने कहा कि रोपवे को सुबह से रात 8 बजे तक चलाया जाता है और रोप-वे की ट्रालियों को प्रकाशमय बनाया जा सके इस पर भी विचार किया जा रहा है.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है रोप-वे: उन्होंने कहा कि यह रोपवे अत्याधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह लैस है. उन्होंने कहा कि उन्हे इस बात की खुशी है कि इस रोप-वे से धर्मशाला-मैक्लोडगंज में पर्यटन को बढ़ाबा मिल रहा है. साथ ही रोजगार में जुटे लोगों की आर्थिकी भी मजबूत हो रही है. बता दें कि इस रोपवे का निर्माण टाटा कपंनी ने करवाया है और हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Himachal CM Jairam thakur) ने इस रोपवे का शुभारंभ किया था.

रोप-वे से पर्यटकों में इजाफा: रोजाना पंजाब, दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, यूपी, बिहार समेत कई अन्य राज्यों से लोग तपती गर्मी से बचने के लिए पहाड़ों की ठंडक का आनंद लेने के लिए हिमाचल के हिल स्टेशनों पर आते हैं, जिसमें धर्मशाला भी शामिल है. यहां रोजाना हजारों पर्यटक घूमने पहुंचते हैं. अब इस रोप-वे के बन जाने से यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. वहीं पर्यटक भी इस रोप-वे पर पूरी भरोसा जता रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि यह रोप-वे सुरक्षा की दृष्टि से काफी सुरक्षित है और इस रोप-वे के सफर के दौरान यहां के मनमोहक नजारे उनके दिल में बस जाते हैं.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान: शिक्षकों में ढूंढना होगा 'अमिताभ बच्चन'

धर्मशाला: हिमाचल में परवाणू के समीप टिंबर ट्रेल (Timber Trail accident Parwanoo) हादसे के बाद से यह सवाल उठने लगे हैं की प्रदेश में अन्य रोप-वे कितने सुरक्षित हैं. इसमें विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी धर्मशाला का स्काई रोप-वे भी शामिल (Dharamshala Mcleodganj ropeway) है. ये रोप-वे पर्यटकों के साथ-साथ आम लोगों के लिए ट्रांसपोर्ट का एक रोमांचक और सुगम साधन बन कर उभर रहा है. टाटा कंपनी के इस रोप-वे में सुरक्षा के पूरे इंतजाम हैं. यहां पहुंच रहे पर्यटक भी इस पर पूरा भरोसा जता रहे हैं. इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जनवरी महीने में शुरू हुए रोप-वे में अब तक करीब 1 लाख 25 हजार से अधिक लोग सफर कर चुके हैं.

टाटा रोपवे कि निदेशक नेहा पंडित का कहना है कि टाटा कंपनी द्वारा लगाए गए रोपवे आरामदायक ही नही सुरक्षा की दृष्टि से भी पूरी तरहं से मजबूत हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार टाटा कंपनी कुछ अन्य पर्यटक स्थलों पर भी रोपवे निर्माण के लिए काम कर रही है. उन्होंने कहा की टाटा कंपनी रोपवे की बड़ी योजनाओं पर कार्य करना चाहती हैं, लेकिन इससे पहले यह देखना बेहद जरुरी है की जो रोपवे पहले से स्थापित किए गए हैं, वे किस तरह से काम करते हैं. उन्होंने कहा की देश के कई क्षेंत्रों में भी टाटा द्वारा रोपवे का निर्माण करवाया जा रहा है.

र्मशाला मैक्लोडगंज रोप-वे.

रोप-वे बना पर्यटकों की पहली पसंद: उन्होंने कहा कि धर्मशाला से मैक्लोडगंज रोप-वे में अब तक एक लाख से अधिक पर्यटकों सफर का आनंद उठा चुके हैं. उन्होंने कहा कि यहां सुरक्षा के कड़े इंताजाम हैं और सुबह से शाम तक रोप-वे की निरंतर जांच की जाती है, ताकि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई चूक न हो. नेहा पंडित ने कहा कि रोपवे को सुबह से रात 8 बजे तक चलाया जाता है और रोप-वे की ट्रालियों को प्रकाशमय बनाया जा सके इस पर भी विचार किया जा रहा है.

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है रोप-वे: उन्होंने कहा कि यह रोपवे अत्याधुनिक सुविधाओं से पूरी तरह लैस है. उन्होंने कहा कि उन्हे इस बात की खुशी है कि इस रोप-वे से धर्मशाला-मैक्लोडगंज में पर्यटन को बढ़ाबा मिल रहा है. साथ ही रोजगार में जुटे लोगों की आर्थिकी भी मजबूत हो रही है. बता दें कि इस रोपवे का निर्माण टाटा कपंनी ने करवाया है और हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Himachal CM Jairam thakur) ने इस रोपवे का शुभारंभ किया था.

रोप-वे से पर्यटकों में इजाफा: रोजाना पंजाब, दिल्ली, मुंबई, राजस्थान, यूपी, बिहार समेत कई अन्य राज्यों से लोग तपती गर्मी से बचने के लिए पहाड़ों की ठंडक का आनंद लेने के लिए हिमाचल के हिल स्टेशनों पर आते हैं, जिसमें धर्मशाला भी शामिल है. यहां रोजाना हजारों पर्यटक घूमने पहुंचते हैं. अब इस रोप-वे के बन जाने से यहां पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है. वहीं पर्यटक भी इस रोप-वे पर पूरी भरोसा जता रहे हैं. पर्यटकों का कहना है कि यह रोप-वे सुरक्षा की दृष्टि से काफी सुरक्षित है और इस रोप-वे के सफर के दौरान यहां के मनमोहक नजारे उनके दिल में बस जाते हैं.

ये भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान: शिक्षकों में ढूंढना होगा 'अमिताभ बच्चन'

Last Updated : Jun 22, 2022, 11:12 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.