ETV Bharat / state

Dharamshala G20 Summit 2023: विदेशी महिला मेहमानों का हिमाचली परिधानों में डांस, कांगड़ा टी आई पसंद

धर्मशाला में जी 20 सम्मेलन में के दौरान विदेशी महिला मेहमानों ने हिमाचली उत्पादों की खरीदा. किसी विदेशी महिला मेहमान ने स्वेटर खरीदा तो किसी ने कुल्लवी हस्तकला के ऊनी वस्त्रों को पहनकर डांस भी किया और तस्वीरें भी खिंचवाई.

Dharamshala G20 Summit 2023
Dharamshala G20 Summit 2023
author img

By

Published : Apr 20, 2023, 12:30 PM IST

विदेशी महिला मेहमानों का हिमाचली परिधानों में डांस

धर्मशाला : जी20 सम्मेलन का आज दूसरा दिन है और कल यानी 21 अप्रैल को विदेश मेहमान वापस लौट जाएंगे, लेकिन उसके पहले उन्होंने बुधवार को हिमाचली उत्पादों की खरीदारी की. किसी ने अपने लिए कुल्लवी हस्तकला के ऊनी वस्त्र खरीदे तो किसी ने अपने परिजनों के लिए चंबा थाल या चंबा रुमाल लिया. वहीं, विदेशी महिला मेहमानों ने हिमाचली कपड़ों के साथ यादगार लम्हों को भी तस्वीरों में कैद कर लिया.

ये मुझे पसंद आया
ये मुझे पसंद आया

वैश्विक ब्रांडिंग का प्रयास: हिमाचल सरकार का जी 20 सम्मेलन के माध्यम से हिमाचली उत्पादों की वैश्विक ब्रांडिंग का प्रयास सफल होता नजर आ रहा है. प्रदेश सरकार की ओर से आयोजन स्थल पर लगाई गई हिमाचली उत्पादों की प्रदर्शनी में विदेशी मेहमानों ने खूब रुचि ली. डेलीगेट्स और उनके साथ परिजनों ने प्रदर्शनी व बिक्री काउंटरों पर न सिर्फ इन उत्पादों के बारे में जानकारी ली, बल्कि जमकर खरीदारी भी की.

हिमाचली उत्पाद देखती विदेशी प्रतिनिधि
हिमाचली उत्पाद देखती विदेशी प्रतिनिधि

5 स्टॉल लगाए गए थे: बता दें, आयोजन स्थल पर हथकरघा-हस्तकला से जुड़े उत्पाद रखे गए थे. इसके अलावा आईएचबीटी पालमपुर और कृषि विश्वविद्यालय द्वारा साइंस-प्रौद्योगिकी के नवाचार से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई थी. आयोजन स्थल पर 5 स्टॉल लगाए गए थे. डीआरडीए कांगड़ा की ओर से लगाए गए स्टॉल में मिशन धन्वंतरि के अंतर्गत तैयार हर्बल उत्पाद रखे गए थे. उनमें प्रमुखता से तुलसी और कैमोमाइल आधारित प्रोडक्ट्स थे.

अचार-चटनी को भी देखा विदेशी मेहमानों ने: वहीं, इसी स्टॉल में स्थानीय एनजीओ द्वारा तैयार गिलोय उत्पाद और कुल्लवी हस्तकला के ऊनी वस्त्र रखे गए थे. डीआरडीए द्वारा लगाए अपना कांगड़ा स्टॉल में आचार, चटनी और पहाड़ी चुख को भी बिक्री के लिए रखा गया था.वहीं हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम के स्टॉल में हिमाचली हस्तशिल्प और हथकरघा को प्रदर्शित करते उत्पादों ने डेलिगेट्स का ध्यान आकर्षित किया गया.

हिमाचली परिधानों को पंसद किया: यहां पर चंबा थाल, चंबा रूमाल, चम्बा चप्पल के साथ साथ विभिन्न हिमाचली परिधानों को जी20 डेलीगेट्स ने बेहद पसंद किया. विदेशी मेहमानों ने हिमाचली हस्तशिल्प और परंपरागत हस्तकला से सुसज्जित इन परिधानों को पहन कर तस्वीरें भी लीं. वहीं स्टॉल में प्रदर्शित कांगड़ा पेंटिंग्स देख कर डेलीगेट्स ने हिमाचली कला की प्रशंसा भी की.

कांगड़ा टी को किया पसंद: आयोजन स्थल पर टी बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा भी अपना स्टॉल स्थापित किया गया. यहां पर कांगड़ा टी के साथ-साथ विभिन्न जायकों की चाय बिक्री के लिए रखी गई थी,जिन्हें विदेशी मेहमानों ने खूब पसंद किया.हर्बल उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सीएसआईआर द्वारा यहां स्टॉल स्थापित किया गया था. इसके साथ ही कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर ने ‘श्री अन्न’ (मोटे अनाज) का स्टॉल होटल रेडिसन ब्लू में लगाया था.

ये भी पढ़ें : Dharamshala G20 Summit 2023: गाला डिनर में हिमाचल के मुरीद हुए विदेशी मेहमान, लोक गीतों पर थिरके

विदेशी महिला मेहमानों का हिमाचली परिधानों में डांस

धर्मशाला : जी20 सम्मेलन का आज दूसरा दिन है और कल यानी 21 अप्रैल को विदेश मेहमान वापस लौट जाएंगे, लेकिन उसके पहले उन्होंने बुधवार को हिमाचली उत्पादों की खरीदारी की. किसी ने अपने लिए कुल्लवी हस्तकला के ऊनी वस्त्र खरीदे तो किसी ने अपने परिजनों के लिए चंबा थाल या चंबा रुमाल लिया. वहीं, विदेशी महिला मेहमानों ने हिमाचली कपड़ों के साथ यादगार लम्हों को भी तस्वीरों में कैद कर लिया.

ये मुझे पसंद आया
ये मुझे पसंद आया

वैश्विक ब्रांडिंग का प्रयास: हिमाचल सरकार का जी 20 सम्मेलन के माध्यम से हिमाचली उत्पादों की वैश्विक ब्रांडिंग का प्रयास सफल होता नजर आ रहा है. प्रदेश सरकार की ओर से आयोजन स्थल पर लगाई गई हिमाचली उत्पादों की प्रदर्शनी में विदेशी मेहमानों ने खूब रुचि ली. डेलीगेट्स और उनके साथ परिजनों ने प्रदर्शनी व बिक्री काउंटरों पर न सिर्फ इन उत्पादों के बारे में जानकारी ली, बल्कि जमकर खरीदारी भी की.

हिमाचली उत्पाद देखती विदेशी प्रतिनिधि
हिमाचली उत्पाद देखती विदेशी प्रतिनिधि

5 स्टॉल लगाए गए थे: बता दें, आयोजन स्थल पर हथकरघा-हस्तकला से जुड़े उत्पाद रखे गए थे. इसके अलावा आईएचबीटी पालमपुर और कृषि विश्वविद्यालय द्वारा साइंस-प्रौद्योगिकी के नवाचार से जुड़ी प्रदर्शनी लगाई थी. आयोजन स्थल पर 5 स्टॉल लगाए गए थे. डीआरडीए कांगड़ा की ओर से लगाए गए स्टॉल में मिशन धन्वंतरि के अंतर्गत तैयार हर्बल उत्पाद रखे गए थे. उनमें प्रमुखता से तुलसी और कैमोमाइल आधारित प्रोडक्ट्स थे.

अचार-चटनी को भी देखा विदेशी मेहमानों ने: वहीं, इसी स्टॉल में स्थानीय एनजीओ द्वारा तैयार गिलोय उत्पाद और कुल्लवी हस्तकला के ऊनी वस्त्र रखे गए थे. डीआरडीए द्वारा लगाए अपना कांगड़ा स्टॉल में आचार, चटनी और पहाड़ी चुख को भी बिक्री के लिए रखा गया था.वहीं हैंडीक्राफ्ट और हैंडलूम के स्टॉल में हिमाचली हस्तशिल्प और हथकरघा को प्रदर्शित करते उत्पादों ने डेलिगेट्स का ध्यान आकर्षित किया गया.

हिमाचली परिधानों को पंसद किया: यहां पर चंबा थाल, चंबा रूमाल, चम्बा चप्पल के साथ साथ विभिन्न हिमाचली परिधानों को जी20 डेलीगेट्स ने बेहद पसंद किया. विदेशी मेहमानों ने हिमाचली हस्तशिल्प और परंपरागत हस्तकला से सुसज्जित इन परिधानों को पहन कर तस्वीरें भी लीं. वहीं स्टॉल में प्रदर्शित कांगड़ा पेंटिंग्स देख कर डेलीगेट्स ने हिमाचली कला की प्रशंसा भी की.

कांगड़ा टी को किया पसंद: आयोजन स्थल पर टी बोर्ड ऑफ इंडिया द्वारा भी अपना स्टॉल स्थापित किया गया. यहां पर कांगड़ा टी के साथ-साथ विभिन्न जायकों की चाय बिक्री के लिए रखी गई थी,जिन्हें विदेशी मेहमानों ने खूब पसंद किया.हर्बल उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए सीएसआईआर द्वारा यहां स्टॉल स्थापित किया गया था. इसके साथ ही कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर ने ‘श्री अन्न’ (मोटे अनाज) का स्टॉल होटल रेडिसन ब्लू में लगाया था.

ये भी पढ़ें : Dharamshala G20 Summit 2023: गाला डिनर में हिमाचल के मुरीद हुए विदेशी मेहमान, लोक गीतों पर थिरके

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.